बॉलीवुड एक्टर उदय चोपड़ा अपनी हंसमुख हंसी के लिए जाने जाते हैं. वो सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते हैं. हाल ही में उदय ने सोशल मीडिया पर ट्वीट किया जो उन के लिए खतरा बना गया हैं.
बॉलीवुड डेस्क, मुंबई. सोशल मीडिया ऐसा प्लेटफॉर्म है जिसमें लोग अपनी बातें खूले आम बोल सकते हैं साथ ही फोटो भी शेयर कर सकते हैं. हाल ही में बॉलीवुड के एक्टर उदय चोपड़ा ने अपने ट्विटर अकांउट से ट्वीट किया जो कि उनके लिए काफी दिखत खड़ी हो गई हैं. उदय ट्विट किया है कि गांजा को वैध करना चाहिए उस के कई फायदे भी बताए थे. उन के इस ट्वीट से लोगों ने उन को खूब सुनाया है और उनको ट्रोल किया जा रहा हैं और मुंबई पुलिस ने भी उदय को काफी कुछ बोल दिया हैं और साथ ही चेतावनी भी दी हैं. मुंबई पुलिस भी पीछे नहीं रही है उन्होंने भी ट्टवीट किया है कि सर भारत में सब नागरिकों को बोलने की आजादी हैं. लेकिन गांजा का सेवन करना और उस की सप्लाई करने पर 1985 के नार्कोटिक ड्रग्स एंड साइकोट्रोपिक सबस्टेंस एक्ट के अनुसार कड़ी सजा मिलती हैं.
धूम के एक्टर उदय ने ये ट्वीट गुरुवार को किया हैं. कहा है कि गांजा को भारत में वैध नहीं करना चाहिए और उन्होंने भारत का हिस्सा भी बताया हैं. कहा कि इससे वैध करते है तो सरकार को काफी फायदा होगा. ट्रोलर्स को उदय अपनी बात समझा रहे हैं. आप को बता दें कि वो धूम और धूम 2 में काम कर चुके हैं. बॉलीवुड में डेब्यू 2000 में ‘मोहब्बतें’से की थी पर आज उन के पास कोई फिल्म ऑफर नहीं हैं.
Sir,as citizen of India,you are privileged to express your view on a public platform. Be mindful,as of now, consumption, possession and transportation of marijuana, invites harsh punishment as per provisions of Narcotic Drugs and Psychotropic Substances Act,1985. Spread the Word https://t.co/YlT3kuCdA2
— मुंबई पोलीस – Mumbai Police (@MumbaiPolice) September 15, 2018
https://twitter.com/udaychopra/status/1040211107523244032
https://twitter.com/udaychopra/status/1040211110199263232
उदय चोपड़ा बोले- भारत में गांजा हो लीगल तो फैंस ने सोशल मीडिया पर ली चुटकी