मुंबई: बॉलीवुड अभिनेता टाइगर श्रॉफ और कृति सेनन स्टारर ‘गणपत ए हीरो इज बॉर्न’ 20 अक्तूबर को बॉक्स ऑफिस में रिलीज होने वाली है. हालांकि इस फिल्म को विकास बहल ने निर्देशित किया है. बता दें कि निर्देशक ने ‘सुपर 30’, ‘शानदार’ और ‘क्वीन’ जैसी कुछ लोकप्रिय फिल्मों का निर्देशन किया है. उनके द्वारा निर्देशित की गई फिल्म ‘क्वीन’ दर्शकों को बहुत पसंद आई थी. बता दें कि ये फिल्म उनकी सुपरहिट फिल्मों में से एक है.
निर्देशक विकास बहल अपने इंटरव्यू के दौरान कहा कि ‘क्वीन’ का सीक्वल बनाने को लेकर सवाल किया गया, तो इसका जवाब देते हुए उन्होंने कहा ‘अगर आप मुझे एक कहानी दे सकें तो मुझे इसे बनाना बहुत अच्छा लगेगा ‘, लेकिन निर्देशक ने फिल्म की कास्ट को लेकर कहा कि, ‘मुझे नहीं लगता कि कंगना के बिना क्वीन का निर्माण संभव है.’ बता दें कि फिल्म ‘क्वीन’ में बॉलीवुड क्वीन कंगना रणौत मुख्य किरदार में नजर आई थीं.
विकास बहल ने आगे कहा कि ‘हम लगातार इसके बारे में सोचते रहते हैं. ये कभी भी स्पष्ट नहीं होता कि हमें इसके बारे में क्या करना चाहिए, तो हमेशा एक प्रयास रहता है कि मुझे वाकई उम्मीद है कि हम ‘क्वीन 2′ बनाने में सक्षम होने के लिए एक बहुत अच्छी कहानी लेकर आ सकते हैं, लेकिन बात ये है कि ये मेरे लिए बहुत कीमती है, और मुझसे भी ज्यादा। उन सभी के लिए इतनी कीमती है. बता दें कि जिन्होंने फिल्म को पसंद किया है. हम उन्हें बिलकुल निराश नहीं कर सकते है’.
Anushka Sharma: विराट से शादी के बाद काम नहीं करने की जताई इच्छा, वायरल हुई वीडियो
साउथ सिनेमा के जाने-माने डायरेक्टर एटली कुमार वरुण धवन और वामिका गब्बी के साथ अपनी…
WhatsApp खोलें, WhatsApp खोलने के बाद कॉर्नर पर तीन लाइन पर क्लिक करें। सेटिंग ऑप्शन…
डॉ. अबे फिलिप को 'द लिवर डॉक्टर' के रूप में जाना जाता है। हाल ही…
जौनपुर फैमिली कोर्ट में अतुल सुभाष बनाम निकिता सिंघानिया मामले में कुछ नई जानकारी सामने…
केंद्र सरकार वन नेशन वन इलेक्शन बिल पर सभी दलों की सहमति बनाना चाहती है,…
16 दिसंबर को महिलाओं की सुरक्षा को लेकर फिर से आवाज उठ रही है। कई…