Advertisement

Bollywood Actor: इन मशहूर कलाकारों ने सरकारी नौकरी से की थी शुरुआत, जानिए इस लिस्ट में किसका नाम शामिल

नई दिल्लीः हर आम इंसान अच्छी सुविधाओं और जॉब सिक्योरिटी को देखते हुए सरकारी नौकरी पाने की चाह रखता है, मनोरंजन जगत में कई ऐसी मशहूर हस्तियां हैं जो यह काम कर चुकी हैं। आज हम आपको कुछ ऐसे कलाकारों के बारे में बताने जा रहे हैं जिसने अभिनय की दुनिया में आने से पहले […]

Advertisement
Bollywood Actor: इन मशहूर कलाकारों ने सरकारी नौकरी से की थी शुरुआत, जानिए इस लिस्ट में किसका नाम शामिल
  • November 18, 2023 8:23 am Asia/KolkataIST, Updated 1 year ago

नई दिल्लीः हर आम इंसान अच्छी सुविधाओं और जॉब सिक्योरिटी को देखते हुए सरकारी नौकरी पाने की चाह रखता है, मनोरंजन जगत में कई ऐसी मशहूर हस्तियां हैं जो यह काम कर चुकी हैं। आज हम आपको कुछ ऐसे कलाकारों के बारे में बताने जा रहे हैं जिसने अभिनय की दुनिया में आने से पहले सरकारी नौकरी से शुरुआत की थी।

अमरीश पुरीThese actors who left Government job for acting rajinikanth dev anand raaj kumar amrish puri

दिवंगत अभिनेता अमरीश पुरी ने अपनी अदाकारी से लाखों दिलों पर राज किया है। अभिनय की दुनिया में आने से पहले वे भारतीय कर्मचारी राज्य बीमा निगम में कार्य किया करते थे, लेकिन मनोरंजन इंडस्ट्री में अपना करियर बनाने के लिए उन्होंने नौकरी छोड़ दी। वह अपनी नकारात्मक भूमिकाओं के लिए काफी प्रसिद्ध थे। मिस्टर इंडिया का मोगैम्बो उनके सबसे लोकप्रिय किरदारों में से एक रहा है।

देव आनंदThese actors who left Government job for acting rajinikanth dev anand raaj kumar amrish puri

देव आनंद का नाम बॉलीवुड के बड़े अभिनेताओं में शामिल होता है। अपने फिल्मी करियर में उन्होंने कई सुपरहिट फिल्में दी हैं। अभिनय की दुनिया में कदम रखने से पहले वह सेंसर बोर्ड में बतौर कलर्क काम किया करते थे। इसके लिए उन्हें 165 रुपये मिलते थे।

रजनीकांतThese actors who left Government job for acting rajinikanth dev anand raaj kumar amrish puri

रजनीकांत साउथ के सबसे बड़े कलाकारों में से एक हैं। फैंस उन्हें प्यार से थलाइवा कहकर बुलाते हैं। दक्षिण भारत में अभिनेता के प्रशंसक उनकी पूजा करते हैं। बता दें तमिल सुपरस्टार ने बैंगलोर ट्रांसपोर्ट सर्विस के लिए बस कंडक्टर के रूप में भी काम किया साल 1975 में रजनीकांत ने अंतत के. बालाचंदर की तमिल फिल्म से अपने अभिनय की शुरुआत की थी।

Advertisement