बॉलीवुड डेस्क, मुंबईः Ishaan Khatter Birthday: ‘धड़क’ फिल्म से बॉलीवुड में डेब्यू करने वाले ईशान खट्टर का आज 23वां जन्मदिन है. उनके बर्थडे पर उनके भाई शाहिद कपूर, भाभी मीरा राजपूत और ‘धड़क’ में ईशान के साथ स्क्रीन शेयर करने वाली जान्हवी कपूर ने उन्हें कुछ ऐसा सरप्राइज़ दिया कि ईशान हक्के-बक्के रह गए. मीडिया रिपोर्ट्स
के अनुसार, शाहिद, मीरा और जान्हवी ने ईशान की मां नीलिमा अजीम के साथ मिलकर 31 अक्टूबर की रात ईशान को सरप्राइज़ देते हुए बर्थडे केक काटा. परिवार को अपने पास पाकर ईशान फूले नहीं समाए.
ईशान ने सभी के चेहरों पर केक लगाया और खूब मस्ती की. उन्होंने रात को ही गरीब बच्चों के बीच जाकर उन्हें गिफ्ट दिए, केक और खाना भी खिलाया. मीरा राजपूत ने इंस्टाग्राम स्टोरी पर उस समय की फोटो पोस्ट की थीं. ईशान शाहिद, मीरा, जान्हवी और अपनी मां को अपने बीच पाकर फोटो में काफी खुश लग रहे हैं. बताते चलें कि बॉलीवुड फिल्म ‘धड़क’ में उनके साथ डेब्यू करने वाली जान्हवी कपूर दिवंगत अभिनेत्री श्रीदेवी की बेटी हैं. ईशान इससे पहले ‘बियॉन्ड द क्लाउड्स’ फिल्म में नजर आ चुके हैं.
इस फिल्म में ईशान के काम को काफी सराहा गया था. ईशान को इसी फिल्म के लिए तुर्की में आयोजित इंटरनेशनल बोस्फॉरस फिल्म फेस्टिवल में बेस्ट एक्टर का अवॉर्ड भी मिला था. ईशान ने अवॉर्ड को अपनी मां नीलिमा अजीम और फिल्म के डायरेक्टर माजिद मजीदी को डेडिकेट किया था. ईशान इस समय दो फिल्मों की शूटिंग में व्यस्त हैं. उनके भाई शाहिद कपूर की बात करें तो इन दिनों शाहिद साउथ की अजुर्न रेड्डी की रीमेक ‘कबीर सिंह’ की शूटिंग कर रहे हैं. हाल ही में उनकी फिल्म ‘बत्ती गुल मीटर चालू’ आई थी. इस फिल्म में उनके अपोजिट श्रद्धा कपूर थीं. यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर कुछ खास कमाल नहीं दिखा पाई.
नई दिल्ली। विश्व विख्यात तबला वादक जाकिर हुसैन के निधन की खबरों की अभी आधिकारिक…
भारत की महिला हॉकी टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए 2024 वीमेंस जूनियर एशिया कप…
मुंबई ने श्रेयस अय्यर की कप्तानी में 2024 सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी का खिताब जीतकर…
सीएम योगी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा है, 'विश्व विख्यात तबला वादक, 'पद्म…
देवेंद्र फडणवीस सरकार में हसन मुश्रीफ इकलौते मुस्लिम मंत्री हैं। 70 वर्षीय मुश्रीफ कागल सीट…
रजत पाटीदार इस प्रदर्शन को देखते हुए आईपीएल 2025 में उन्हें कप्तानी मिलने की संभावना…