बॉलीवुड डेस्क, मुंबईः Shah Rukh Khan Zero Trailer: शाहरुख खान की बहुप्रतीक्षित फिल्म ‘जीरो’ का ट्रेलर रिलीज हो चुका है. फिल्म के ट्रेलर को बहुत ज्यादा पसंद किया जा रहा है. दर्शक फिल्म के रिलीज होने का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. शनिवार को शाहरुख खान ने ट्विटर पर #AskSRK हैशटैग चलाया और अपने फैन्स के चटपटे सवालों के उसी अंदाज में जवाब दिए. जब एक फैन ने पूछा कि ट्रेलर देखने के बाद आमिर खान का रिएक्शन कैसा था तो इसके जवाब में उन्होंने कहा, ‘ओए.’ दरअसल बॉलीवुड के मिस्टर परफेक्शनिस्ट द्वारा इस एक शब्द के रिएक्शन से शाहरुख खान फूले नहीं समाए.
शाहरुख खान ने शनिवार को अपने फैन्स के कई सवालों का जवाब दिया. जब एक फैन ने उनसे कहा कि सर फिल्म का ट्रेलर देखा. यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर सभी रिकॉर्ड तोड़ देगी. इसके जवाब में शाहरुख ने मजाकिया अंदाज में लिखा, ‘यार तुम फ्लैशड्राइव्स डिजिटल जमाने में भी रिकॉर्ड्स पर अटके हुए हो.’ ‘जीरो’ के ट्रेलर पर सेलिब्रिटीज भी कमेंट कर रहे हैं. बॉलीवुड जगत से जुड़े बड़े नामों को फिल्म का ट्रेलर काफी पसंद आया है. शाहरुख खान की एक्टिंग की एक बार फिर जमकर तारीफ हो रही है.
बताते चलें कि शाहरुख खान की फिल्म ‘जीरो’ क्रिसमस से पहले 21 दिसंबर को रिलीज हो रही है. फिल्म में उनके अपोजिट अनुष्का शर्मा और कैटरीना कैफ हैं. अनुष्का शर्मा फिजिकली हैंडीकैप के रोल में हैं और कैटरीना कैफ फिल्म स्टार के रोल में नजर आ रही हैं. वहीं आमिर खान, अमिताभ बच्चन, कैटरीना कैफ और फातिमा सना शेख स्टारर फिल्म ‘ठग्स ऑफ हिंदोस्तान’ दिवाली के अगले दिन यानी 8 नवंबर को रिलीज हो रही है. 1 नवंबर को शाहरुख खान ने आमिर खान संग फोटो शेयर की थी. फोटो में उनकी नजदीकियों को देखकर लगता है कि उनके बीच दुश्मनी की खाई पट चुकी हैं.
पटना में 25 दिसंबर को भाजपा के कार्यक्रम में 'ईश्वर-अल्लाह तेरो नाम' गाने पर हंगामा…
RJ सिमरन का शव उनके गुरुग्राम स्थित घर पर पंखे से लटका मिला है। पुलिस…
आम आदमी पार्टी प्रमुख अरविंद केजरीवाल ने साफ कर दिया है कि वह कांग्रेस को…
दिल्ली विधानसभा चुनाव को लेकर कांग्रेस, आप और भाजपा तीनों हमलावर है. कांग्रेस को लग…
कांग्रेस सांसद और लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी ने कांग्रेस कार्य समिति (सीडब्ल्यूसी)…
तमिलनाडु के कोयम्बटूर में BJP प्रदेश अध्यक्ष के. अन्नामलाई ने ‘भीष्म प्रतिज्ञा’ ली, कि जब…