Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • Sanjay Dutt Aayush Sharma Gangster Film: अब संजय दत्त के साथ गैंगस्टर फिल्म में नजर आएंगे सलमान खान के बहनोई आयुष शर्मा

Sanjay Dutt Aayush Sharma Gangster Film: अब संजय दत्त के साथ गैंगस्टर फिल्म में नजर आएंगे सलमान खान के बहनोई आयुष शर्मा

Sanjay Dutt Aayush Sharma Gangster Film: बॉलीवुड सुपरस्टार संजय दत्त जल्द ही सलमान खान के बहनोई आयुष शर्मा के साथ एक गैंगस्टर फिल्म में नजर आएंग. हालांकि फिल्म का नाम और रिलीज डेट का अभी तक खुलासा नहीं हुआ है. स्टूडियो फाइव एलिमेंट्स और अहमद खान प्रोड्यूस कर रहे हैं.

Advertisement
Sanjay Dutt Aayush Sharma Gangster Film
  • December 2, 2018 6:50 pm Asia/KolkataIST, Updated 6 years ago

बॉलीवुड डेस्क, मुंबई. बॉलीवुड के संजू संजय दत्त इस साल आशुतोष गोवारिकर की पानीपत और करण जौहर के धर्मा प्रोडक्शन बैनर तले बन रही कलंक की शूटिंग में बिजी हैं. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, संजय दत्त ने एक नए प्रोजेक्ट के हामी भरी है जिसमें उनके साथ सलमान खान के बहनोई और बॉलीवुड फिल्म लवयात्री से डेब्यू करने वाले आयुष शर्मा के साथ नजर आएंगे. यह एक गैंगस्टर फिल्म होगी और संजय दत्त फिल्म में मुख्य किरदार रहेंगे.

गौरतलब है कि संजय दत्त के लिए यह पहली गैंगस्टर फिल्म नहीं होगी. इससे पहले भी संजय दत्त वास्तव, खलनायक, लक, मैंने दिल तुझको दिया, मुसाफिर, कांटे समेत कई बॉलीवुड गैंगस्टर फिल्मों में काम कर चुके हैं. संजय दत्त के फैंस पर्दे पर उन्हें गैंग्स्टर के रूप में देखना काफी ज्यादा पसंद भी करते हैं. वहीं सलमान खान के बहनोई और अर्पिता खान शर्मा के पति आयुष शर्मा ने बॉलीवुड में अपनी पारी हाल ही में रिलीज फिल्म लवयात्रि से की थी. लेकिन फिल्म बड़े पर्दे पर ज्यादा कमाल नहीं दिखा सकी. हालांकि आयुष शर्मा की एक्टिंग की तारीफ जरूर हुई.

संजय दत्त और आयुष शर्मा ने जिस फिल्म के लिए साइन किया है उसे स्टूडियो फाइव एलिमेंट्स और अहमद खान प्रोड्यूस कर रहे हैं. यह फिल्म एक अंडरवर्ल्ड थ्रीलर फिल्म होगी. हालांकि अभी तक फिल्म के नाम को लेकर कोई चर्चा नहीं हुई है. बता दें कि फिलहाल संजय पानीपत और कलंक की शूटिंग में व्यस्त चल रहे हैं. कलंक में संजय दत्त के अलावा वरुण धवन और आलिया भट्ट भी नजर आएंगी.

Sanjay Dutt Bald Look Panipat: अर्जुन कपूर की तरह संजय दत्त भी पानीपत के लिए देंगे इतनी बड़ी कुर्बानी

अशोक चक्रधर लिखेंगे आशुतोष गोवारिकर की पानीपत के डायलॉग, संजय दत्त, अर्जुन कपूर और कृति सैनन फिल्म

Tags

Advertisement