Dr. Hansraj Hathi Death: चर्चित टीवी शो 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' के डॉक्टर हंसराज हाथी यानी कवि कुमार आजाद एक बार अपने मोटापे के चलते शूटिंग करते समय सेट पर बेहोश हो गए थे. उस वक्त सलमान खान ने उनकी जान बचाई थी.
बॉलीवुड डेस्क, मुंबईः टीवी के चर्चित शो ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ के डॉक्टर हंसराज हाथी यानी कवि कुमार आजाद अब इस दुनिया में नहीं हैं. कवि कुमार आजाद के फैन्स उनके अचानक दुनिया को अलविदा कहने से मायूस हैं. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, करीब 8 साल पहले बॉलीवुड के दबंग खान यानी सलमान खान ने डॉक्टर हाथी की आर्थिक मदद कर उनकी जान बचाई थी.
वेबसाइट Spotboye की रिपोर्ट के अनुसार, साल 2010 में कवि आजाद ने सर्जरी करवाई थी. दरअसल वह शूटिंग करते हुए सेट पर बेहोश हो गए थे. उन्हें फौरन अस्पताल ले जाया गया था. वहां उन्हें वेंटिलेटर पर रखा गया. मुंबई के जाने-माने सर्जन डॉक्टर मुजफ्फर लकड़वाला ने उनकी सर्जरी की थी. लकड़वाला सलमान खान के अच्छे दोस्त हैं. डॉक्टर हाथी की सर्जरी और दवाइयों का सारा खर्चा सलमान ने उठाया था.
सलमान की दरियादिली देख लकड़वाला ने अपनी फीस भी नहीं ली थी. डॉक्टर लकड़वाला ने बताया कि उन्होंने आजाद को दूसरी सर्जरी कराने की सलाह दी थी. इससे उनका वजन करीब 90 किलो तक कम हो सकता था और वह बिल्कुल फिट हो जाते. आजाद ने सर्जरी कराने से इनकार कर दिया था. उन्हें लगता था कि कम वजन होने के बाद उन्हें काम मिलना मुश्किल हो जाएगा.
बताते चलें कि 9 जुलाई को कार्डिएक अरेस्ट से डॉक्टर हाथी की मौत हो गई थी. कवि कुमार आजाद के भाई ने बताया था कि पिछले 3-4 दिनों से उन्हें सांस लेने और सोने में तकलीफ हो रही थी. डॉक्टरों का कहना है कि अगर वह समय पर अपना इलाज कराते तो वह बच सकते थे.