Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • Salman Khan To Launch Ashwami Manjrekar: महेश मांजरेकर की बेटी अश्नमी मांजरेकर को लॉन्च करने की तैयारी में सलमान खान

Salman Khan To Launch Ashwami Manjrekar: महेश मांजरेकर की बेटी अश्नमी मांजरेकर को लॉन्च करने की तैयारी में सलमान खान

Salman Khan To Launch Ashwami Manjrekar: कैटरीना कैफ, जरीन खान, आथिया शेट्टी और सूरज पंचोली समेत कई ऐसे एक्टर्स हैं जिन्हें सलमान खान ने बॉलीवुड में लॉन्च किया है. अब इस लिस्ट में बॉलीवुड के डायरेक्टर और एक्टर महेश मांजरेकर की बेटी अश्वमी मांजरेकर भी शुमार हो गई हैं. खबर है कि एक नए प्रोजेक्ट में सलमान खान अपने बहनोई आयुष शर्मा के साथ अश्वमी मांजरेकर को लॉन्च करने जा रहे हैं.

Advertisement
Bollywood actor Salman Khan going To Launch Mahesh Manjrekar daughter Ashwami Manjrekar in his new project with Ayush Sharma
  • December 24, 2018 3:50 pm Asia/KolkataIST, Updated 6 years ago

बॉलीवुड डेस्क, मुबंई. बॉलीवुड के सुपस्टार सलमान खान सिर्फ बॉक्स ऑफिस के ही नहीं दिल के भी स्टार हैं. मददगार छवि के कहे जाने वाले सलमान खान अपने कई दोस्तों के बच्चों को भी फिल्मी जगत में लॉन्च कर चुके हैं. इन्हीं में अब एक्टर महेश मांजरेकर की बेटी अश्वमी का नाम शुमार हो चुका है. दरअसल सलमान खान एक नए प्रोजेक्ट में हाल ही में फिल्म लवायात्री से डेब्यू करने वाले उनके बहनोई आयुष शर्मा के साथ महेश मांजरेकर की बेटी अश्वमी मांजरेकर को लॉन्च करने जा रहे हैं.

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, महेश मांजरेकर ने खुद कहा है कि सलमान उनकी बेटी को जल्द ही लॉन्च करने जा रहे हैं. साथ ही महेश मांजरेकर ने सलमान खान को लेकर कहा कि उनसे हमेशा अच्छा रिश्ता रहा है. सलमान दिमाग से एक मिडिल क्लास और जड़ों से जुड़े रहने वाले व्यक्ति हैं. महेश मांजरेकर ने आगे कहा कि पूरी इंडस्ट्री में सलमान खान सबसे ज्यादा नरम दिल के इंसान हैं.

https://www.youtube.com/watch?v=NuekICDp7Tg

गौर फरमाने की बात है कि सलमान खान और महेश मांजरेकर के एक मराठी फिल्म के रिमेक में साथ काम करने की खबर सामने आई थी. इस फिल्म को महेश डायरेक्ट और सलमान के प्रोड्यूस करने वाले थे. ऐसे में सलमान चाहते थे कि गोविंदा फिल्म में लीड किरदार निभाएं, लेकिन मांजरेकर इस बात से संतुष्ट नहीं थे. इसी वजह से यह फिल्म होल्ड पर है.

महेश मांजरेकर ने इस प्रोजेक्ट को लेकर कहा कि सलमान चाहते थे कि गोविंदा मुख्य किरदार निभाएं, लेकिन उन्हें उस रोल में कुछ शंका थी. साथ ही देखा गया कि इस प्रोजक्ट की कहानी काफी कुछ इरफान खान की हिंदी मीडियम से मिलती जुलती थी. हालांकि महेश मांजरेकर ने बताया कि यह रिमेक हिंदी मीडियम की रिलीज से काफी पहले प्लान कर ली गई थी. हम भविष्य में इसे लेकर फिल्म बनाएंगे क्योंकि यह प्रोजेक्ट मेरे दिल के काफी करीब है.

Star Kids Bollywood Debut in 2019: नए साल 2019 में ये स्टार किड्स करेंगे बॉलीवुड डेब्यू

Andaaz Apna Apna: आमिर खान-सलमान खान की फिल्म अंदाज अपना अपना की सीक्वल में काम करने चाहते हैं सिंबा रणवीर सिंह

Tags

Advertisement