• होम
  • मनोरंजन
  • बॉलीवुड अभिनेता सैफ अली खान पर घर में घुसकर चाकू से हमला, लीलावती अस्पताल में भर्ती

बॉलीवुड अभिनेता सैफ अली खान पर घर में घुसकर चाकू से हमला, लीलावती अस्पताल में भर्ती

बॉलीवुड के जाने-माने दिग्गज अभिनेता सैफ अली खान पर हमलावरों ने घर में घुसकर चाकू से हमला कर दिया। इस हमले में सैफ अली खान बुरी तरह से घायल हो गए हैं। हमले के बाद सैफ अली खान को लीलावती अस्पताल में भर्ती में भर्ती कराया गया जहां उनका इलाज चल रहा है।

Bollywood actor Saif Ali Khan stabbed
  • January 16, 2025 8:23 am Asia/KolkataIST, Updated 2 months ago

नई दिल्ली: बॉलीवुड के जाने-माने दिग्गज अभिनेता सैफ अली खान पर हमलावरों ने घर में घुसकर चाकू से हमला कर दिया। इस हमले में सैफ अली खान बुरी तरह से घायल हो गए हैं। हमले के बाद सैफ अली खान को तुरंत लीलावती अस्पताल में भर्ती में भर्ती कराया गया है। बताया जा रहा है कि सैफ अली खान के घर पर एक चोर घुस आया था और उसी ने एक्टर पर जानलेवा हमला कर दिया।

एक्टर के घर में घुसा चोर

जानकारी के अनुसार बॉलीवुड एक्टर सैफ अली खान पर चाकू से हमला होने की खबर ने उनके फैंस को हैरान कर दिया है। बताया जा रहा है कि सैफ अली खान और करीना कपूर खान के बांद्रा वाले घर में कुछ चोर चोरी के इरादे से घुस गए थे। इसके बाद चोरों ने सैफ पर हमला कर दिया। इस हमले में एक्टर बुरी तरह घायल हो गए और उन्हें मुंबई के लीलावती अस्पताल में तुरंत इलाज के लिए भर्ती कराया गया है। करीना कपूर और उनके दोनों बच्चों को इस हमले में कुछ नहीं हुआ है। वो सुरक्षित हैं।

जांच में जुटी पुलिस

फिलहाल इस हमले से सैफ अली खान के फैंस काफी चिंतित हैं। एक्टर के घर पर पुलिस की टीम मौजूद है और मामले की जांच कर रही है। पुलिस के अनुसार महज एक चोर ने ही इस वारदात को अंजाम दिया है। पुलिस घर में लगे सीसीटीवी फुटेज की भी जांच कर रही है। चोर ने चोरी करने के मकसद से घर में एंट्री ली और जैसे ही एक्टर को इसकी भनक हुई तो चोर ने उन पर अटैक कर दिया। उनके हाथ में चाकू से चोट लगी और वह घायल हो गए। इसके बाद चोर मौके से फरार हो गया। फिलहाल पुलिस चोर की तलाश में जुट चुकी है।

Also Read…

शॉर्ट सेलिंग कंपनी हिंडनबर्ग पर लगा ताला, गौतम अडानी को कराया था अरबों डॉलर का नुकसान