Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • Ranveer Singh Instagram Video: रणवीर सिंह ने रेट्रो लुक में इंस्टाग्राम पर शेयर किया वीडियो, गाया ये पुराना गाना

Ranveer Singh Instagram Video: रणवीर सिंह ने रेट्रो लुक में इंस्टाग्राम पर शेयर किया वीडियो, गाया ये पुराना गाना

Ranveer Singh Instagram Video: बॉलीवुड के बेफिक्रे रणवीर सिंह ने शनिवार को अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक वीडियो शेयर किया है. इस वीडियो में रेट्रो लुक में नजर आ रहे रणवीर पुरानी फिल्म का गाना गाते हुए नजर आ रहे हैं. इस वीडियो को उनकी होने वाली पत्नी दीपिका पादुकोण ने भी लाइक किया है.

Advertisement
Ranveer Singh latest video
  • November 3, 2018 8:36 pm Asia/KolkataIST, Updated 6 years ago

बॉलीवुड डेस्क, मुंबईः Ranveer Singh Instagram Video: बॉलीवुड के बेफिक्रे रणवीर सिंह सोशल मीडिया पर कुछ ज्यादा ही एक्टिव रहते हैं. वह लगभग हर रोज अपने फैन्स के लिए फोटो व वीडियो शेयर करते रहते हैं. शनिवार को उन्होंने रेट्रो लुक में एक पुरानी फिल्म का गाना गाते हुए अपना वीडियो शेयर किया. हालांकि वीडियो में वह केवल होंठ हिला रहे हैं. लिप्स सिंक्रॉनाइजिंग से वह गाने के बोल से अपने बोल मिलाते नजर आ रहे हैं. गाने के बोल कुछ इस तरह हैं, ‘नफरत की लाठी तोड़ो या लटका खंजर फेंको.’

रणवीर सिंह ने वीडियो में दो लोगों को टैग किया है. पहला अकाउंट है एमिवे बनताई और दूसरे हैं बॉलीवुड रैपर रफ्तार. 1 घंटे पहले शेयर किए गए इस वीडियो को करीब 8 लाख लोग लाइक कर चुके हैं. उनकी गर्लफ्रेंड और होने वाली पत्नी दीपिका पादुकोण भी वीडियो को लाइक कर चुकी हैं. इससे कुछ देर पहले रणवीर सिंह ने रोलर कोस्टर राइड के दौरान उनकी खींची हुई तस्वीर शेयर की थी. फोटो को देखकर जान पड़ता है कि इस राइड से रणवीर को कितना डर लगता है.

बताते चलें कि दीपिका पादुकोण और रणवीर सिंह इस महीने शादी करने वाले हैं. 14 और 15 नवंबर को उनकी शादी और इससे जुड़े अन्य कार्यक्रम रखे गए हैं. कुछ दिनों पहले उन्होंने सोशल मीडिया का इस्तेमाल करते हुए बॉलीवुड जगत और अपने फैन्स को इस बात की जानकारी दी थी. उनकी शादी की लोकेशन को लेकर तरह-तरह के कयास लगाए जा रहे हैं. पहले कहा जा रहा था कि वह इटली के लेक कोमो में शादी करने जा रहे हैं. अब खबर आ रही है कि उनकी शादी का वेन्यू इटली के लेक कोमो के किनारे नहीं बल्कि विला डेल बालबिनेलो होगा. बहरहाल दोनों के फैन्स को उनकी शादी का बेसब्री से इंतजार है.

https://www.instagram.com/p/Bpt90Hth442/

Ranveer Singh Roller Coaster Ride Photo: बॉलीवुड के बेफिक्रे रणवीर सिंह की कमजोरी, रोलर कोस्टर राइड में हो जाती है हवा टाइट

Tags

Advertisement