Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • Deepika Padukone-Ranveer Singh Reception: शादी के बाद रणवीर सिंह-दीपिका पादुकोण का थक कर हुआ बुरा हाल, एस्केलेटर से उतरे बाजीराव तो सीढ़ियों पर दिखीं मस्तानी

Deepika Padukone-Ranveer Singh Reception: शादी के बाद रणवीर सिंह-दीपिका पादुकोण का थक कर हुआ बुरा हाल, एस्केलेटर से उतरे बाजीराव तो सीढ़ियों पर दिखीं मस्तानी

Deepika Padukone-Ranveer Singh Reception: दीपिका पादुकोण और रणवीर सिंह इटली में शादी के बाद अब मुंबई लौट चुके है जहां हुए रिसेप्शन के बाद इन्हें काफी थका हारा देखा गया.

Advertisement
Deepika Padukone-Ranveer Singh Reception, Deepika-Ranveer Reception, Deepika Padukone-Ranveer Singh Marriage, Deepika Padukone-Ranveer Singh Reception at Mumbai, Deepika-Ranveer Reception at Bangalore, दीपिका पादुकोण-रणवीर सिंह की शादी का रिशेप्सन, दीपिका-रणवीर की शादी
  • November 20, 2018 4:36 pm Asia/KolkataIST, Updated 6 years ago

बॉलीवुड डेस्क, मुंबई: दीपिका पादुकोण और रणवीर सिंह इन दिनों काफी चर्चा में बने हुए है ऐसे में ये जोड़ी आजकल सोशल मीडिया पर काफी सुर्खियां बटोर रही है. हाल ही में इटली में हुई इनकी शादी के बाद दोनों को बैंगलुरु एयरपोर्ट पर देखा गया, जहाँ दीपिका और रणवीर काफी थके हुए दिखाई दे रहे थे. ऐसा कहा जा रहा है कि ये दोनो अपनी शादी के रिशेप्सन से लौट रहे थे. रणवीर सिंह ने सफेद कुर्ता-पायजामा पहना था और दीपिका पादुकोण ने सफेद गाउन पहन रखा था  

इस वीडियो में दीपिका और रणवीर को अलग-अलग तरह से सीढ़ियों से उतरते हुए देखा जा सकता है जहाँ रणवीर सिंह एस्केलेटर से नीचे उतर रहे हैं वहीं दीपिका पादुकोण को सीढ़ियों से नीचे उतरते देखा जा सकता है. वीडियो में दोनों सीढ़ियों से उतरते हुए भी एक-दूसरे के पास खड़े दिखाई दे रहे हैं जिसके थोड़ी देर बाद ही उन दोनों को एकसाथ हाथ पकड़कर चलते हुए भी देखा गया. एयरपोर्ट पर इन दोनो के साथ सेल्फी लेने के लिए लोगों की भीड़ इकठ्ठा होने लगी.

https://www.instagram.com/p/BqZQAx_jrE6/?utm_source=ig_share_sheet&igshid=1qsdq3nu3mojj&fbclid=IwAR3sfIvu73oUpkmeWdOOzbiltY1eiaESHubWJ0IzlW_LC8ghD8FmRP2sEfc

बताते चले कि इटली के लेक कोमो में 14-15 नवंबर को इन दोनो सितारों ने शादी की थी. ये शादी कोंकणी और सिंधी दोनो रीति-रिवाजों में खुब धूम-धाम से हुई. इस शादी के सभी फंक्शन और उनसे सम्बंधित तस्वीरों को काफी गोपनीय रखा गया. जिसके चलते वहाँ मौजूद सभी लोगों के स्मार्टफोन के कैमरों पर टेप चिपका दिया गया था ताकि शादी से सम्बंधित कोई भी फोटो लीक न हो सके. बेंगलुरु में 21 नवंबर को होने वाले दीपिका-रणवीर के रिशेप्सन में उनके माता-पिता के अलावा रिश्तेदार भी शामिल होंगे. जबकि बॉलिवुड और अन्य मशहूर हस्तियों के लिए दूसरा रिशेप्सन 28 नवंबर को मुम्बई में रखा गया है.  

Deepika Padukone Ranveer Singh Wedding: रणबीर सिंह से शादी के बाद दीपिका पादुकोण के गले में दिखा खूबसूरत मंगलसूत्र, कीमत जानकर भौचक्के रह जाएंगे

Deepika Padukone cuts Ranveer Singh Mustache:  दीपिका पादुकोण ने काट दी रणवीर सिंह की मूंछ वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल

Tags

Advertisement