मुंबई: बॉलीवुड अभिनेता रणबीर कपूर की फिल्म ‘एनिमल’ ने साउथ सिनेमा के दर्शकों का भी दिल जीत लिया है. बता दें कि फिल्म ने अपनी रिलीज के पहले ही दिन अपने दक्षिण भारतीय संस्करणों से 10 करोड़ रुपये से ज्यादा की कमाई कर ली है. साथ ही फिल्म के सिर्फ तेलुगु संस्करण ने 10 करोड़ […]
मुंबई: बॉलीवुड अभिनेता रणबीर कपूर की फिल्म ‘एनिमल’ ने साउथ सिनेमा के दर्शकों का भी दिल जीत लिया है. बता दें कि फिल्म ने अपनी रिलीज के पहले ही दिन अपने दक्षिण भारतीय संस्करणों से 10 करोड़ रुपये से ज्यादा की कमाई कर ली है. साथ ही फिल्म के सिर्फ तेलुगु संस्करण ने 10 करोड़ रुपये शुरुआती रुझानों के मुताबिक कमाए हैं. हालांकि फिल्म ‘एनिमल’ ने पिछली रात 10 बजे तक के रुझानों में ही अपनी कुल लागत के 20 फीसदी से कहीं ज्यादा कमाई रिलीज के पहले ही दिन कर ली है.
फिल्म निर्देशक संदीप रेड्डी वंगा की टी-सीरीज निर्मित फिल्म ‘एनिमल’ के शोज में रिलीज के पहले दिन सुबह से लेकर रात तक दर्शकों की संख्या लगातार बढ़ती ही जा रही है. बता दें कि करीब 50 फीसदी दर्शक क्षमता के साथ शुरू हुए शोज में देर रात तक फैंस की संख्या 70 फीसदी के करीब पहुंचने की सूचनाएं देश भर से मिली हैं. हालांकि फिल्म ने हिंदी में तो जबरदस्त ओपनिंग ली है, लेकिन फिल्म ने अकेले तेलुगु संस्करण में ही 10 करोड़ रुपये कमा लिए है.
हिंदी 50.50
तेलुगु 10.00
तमिल 00.40
मलयालम 00.01
कन्नड़ 00.10
कुल 61,00
Dev Anand Series: सदाबहार अभिनेता देव आनंद की कहानी ‘राम’ बड़े पर्दे जल्द ही देगी दस्तक