बॉलीवुड डेस्क, मुंबईः बॉलीवुड के रॉकस्टार रणबीर कपूर की संजय दत्त के जीवन पर बनी बॉक्स ऑफिस पर धमाकेदार कमाई कर रही फिल्म संजू फेसबुक पर ऑनलाइन लीक हो गई है. फेसबुक पर पूरी की पूरी फिल्म किसी ने डाल दी है जिसे खबर लिखे जाने तक 3 हजार से भी ज्यादा बार शेयर किया जा चुका है. अभी तक यह जानकारी नहीं मिल पाई है कि फिल्म के ऑनलाइन लीक होने पर फिल्म मेकर्स की ओर से पुलिस में शिकायत दर्ज कराई गई है या नहीं. मामले के तूल पकड़ते ही फिल्म को फेसुबक से डिलीट कर दिया गया है. राजकुमार हीरानी ने फेसबुक पर लोगों से अपील की है कि वो लीक फिल्म ना देखें और जिन लोगों ने उन्हें इसके लीक होने की खबर दी है उनका भी उन्होंने धन्यवाद किया है.
बॉलीवुड फिल्मों के ऑनलाइन लीक होने का यह कोई पहला मामला नहीं है. इससे पहले कई सुपरहिट फिल्में ऑनलाइन लीक हो चुकी हैं. नवाजुद्दीन सिद्दीकी स्टारर फिल्म ‘मांझीः द माउंटेन मैन’ रिलीज से पहले ही ऑनलाइन लीक हो गई थी. इसको लेकर खासा बवाल भी हुआ था. हाल में साउथ के सुपरस्टार रजनीकांत की फिल्म ‘काला’ के भी ऑनलाइन लीक होने का मामला सामने आया था.
बता दें कि ‘संजू’ की कमाई को देखते हुए ऐसा जान पड़ता है कि एक-दो दिन में यह फिल्म 200 करोड़ के क्लब में शामिल हो जाएगी. ‘संजू’ बॉलीवुड एक्टर संजय दत्त की बायोपिक है. फिल्म में संजय दत्त के नशे की लत से लेकर 308 गर्लफ्रेंड और फिर अवैध हथियार रखने के आरोप में जेल जाने तक उनकी जिंदगी के उतार-चढ़ाव के बेहद अहम हिस्सों को दिखाया गया है.
फिल्म में उनके पिता यानी दिवंगत सुनील दत्त के किरदार में परेश रावल ने बखूबी अपने शानदार अभिनय का परिचय दिया है. फिल्म को राजकुमार हिरानी ने डायरेक्ट किया है. फिल्म में अनुष्का शर्मा, दीया मिर्जा, सोनम कपूर, विक्की कौशल और बोमन ईरानी ने भी अहम किरदार निभाया है. बहरहाल फेसबुक पर से फिल्म को डिलीट कर दिया गया है. कल पोस्ट हुए फिल्म के लिंक को 3000 लोगों ने शेयर किया था. जाहिर तौर पर कई लोगों ने उसे डाउनलोड कर लिया होगा. यह वीडियो बार-बार किसी न किसी प्लेटफॉर्म पर डालकर संजू के प्रोड्यूसर को परेशान किया जा रहा है.
रणबीर कपूर की लॉटरी लगी, संजू ने बॉक्स ऑफिस कलेक्शन में एक, दो नहीं बल्कि पूरे 5 रिकॉर्ड तोड़े
गोरखपुर में एक महिला ने बीआरडी मेडिकल कॉलेज में कार्यरत डॉक्टर की पत्नी पर गंभीर…
अगर आपको अपने शुगर लेवल में कोई भी कंट्रोल देखने को नहीं मिल रहा है…
खराब ब्लड सर्कुलेशन स्वास्थ्य समस्याओं का मुख्य कारण बन सकता है। ब्लड सर्कुलेशन शरीर के…
बाजार में सबसे ज्यादा तेजी मिडकैप और स्मॉलकैप शेयरों में देखने को मिल रही है.…
आजकल की तेज़-तर्रार जीवनशैली और तनावपूर्ण दिनचर्या के कारण कई लोग नींद की समस्या से…
दरअसल, टीम इंडिया ने कप्तान हरमनप्रीत कौर और रेणुका सिंह को आराम दिया है. जब…