November 5, 2024
Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • बॉलीवुड एक्टर राजकुमार राव ने बढ़ाई अपनी फीस, कहा-फोकस ऑन लीड रोल
बॉलीवुड एक्टर राजकुमार राव ने बढ़ाई अपनी फीस, कहा-फोकस ऑन लीड रोल

बॉलीवुड एक्टर राजकुमार राव ने बढ़ाई अपनी फीस, कहा-फोकस ऑन लीड रोल

  • WRITTEN BY: Manisha Shukla
  • LAST UPDATED : November 4, 2024, 11:08 pm IST
  • Google News

नई दिल्ली : बॉलीवुड एक्टर राजकुमार राव के लिए साल 2024 शानदार रहने वाला है। इस तरह देखा जाए तो उनका पूरा करियर शानदार रहा है। कहा जाता है कि राजकुमार राव की एक फिल्म खराब हो सकती है लेकिन राजकुमार राव की एक्टिंग कभी खराब नहीं हो सकती। साल की शुरुआत में उन्होंने फिल्म श्रीकांत में अपनी शानदार एक्टिंग से ये साबित कर दिया था। कई लोगों को ये गलतफहमी थी कि राजकुमार राव एक बेहतरीन एक्टर हैं लेकिन इसके बाद भी वो फिल्म से अच्छी कमाई नहीं कर पाते हैं। स्त्री 2 से लोगों की ये गलतफहमी भी दूर हो गई है। साथ ही रिपोर्ट्स की मानें तो एक्टर ने प्रति फिल्म अपनी फीस भी बढ़ा दी है।

सूत्रों से सुनने में आया है कि बॉलीवुड एक्टर राजकुमार राव लगातार फिल्में रिजेक्ट कर रहे हैं। रिपोर्ट्स की मानें तो उन्होंने फीस के चलते विकास बहल की फिल्म ‘दरवाजा’ करने से मना कर दिया था। इसके बाद से ये रोल सिद्धांत चतुर्वेदी की झोली में आ गया है। वो अब लीड एक्टर के रोल्स पर ज्यादा फोकस कर रहे हैं। एक्टर ऐसा क्यों कर रहे हैं इस बारे में भी डिटेल्स सामने आ रही हैं। माना जा रहा है कि स्त्री 2 की सफलता के बाद राजकुमार राव ने ऐसा करने का फैसला किया है। उन्होंने प्रति फिल्म अपनी फीस 5 करोड़ रुपए बढ़ाने का फैसला किया है। हालांकि उन्होंने आधिकारिक तौर पर कहीं इस बारे में नहीं कहा है लेकिन एक्टर ने हाल ही में दिए एक इंटरव्यू में अपने रोल्स को लेकर काफी बातें की हैं।

फिल्मों में छोटे रोल ऑफर न हों- राव

एक्टर ने हाल ही में दिए एक इंटरव्यू में कहा है कि वह अब अपना फोकस लीड रोल की तरफ करना चाहते हैं। उन्होंने कई सहायक भूमिकाएं की हैं। एक्टर ने कहा- मेरा मानना ​​है कि अब मेरे काम का विस्तार हुआ है। इसकी शुरुआत फिल्म काई पो चे से हुई। फिर मुझे फिल्म क्वीन मिली। इसी दौरान मुझे फिल्म शाहिद के लिए नेशनल अवॉर्ड मिला लेकिन अब मैं बहुत सावधानी से कोशिश कर रहा हूं कि मुझे फिल्मों में छोटे रोल ऑफर न हों। अब मैं सिर्फ मुख्य भूमिकाएं ही करना चाहता हूं। लेकिन इसके बाद भी अगर कोई मुझे फिल्म सत्या में भीखू म्हात्रे का रोल निभाने के लिए कहता है तो मैं जरूर करना चाहूंगा।

 

यह भी पढ़ें :-d

Tags

विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन

शॉर्ट वीडियो

विज्ञापन

लेटेस्ट खबरें

विज्ञापन
विज्ञापन