Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • फिल्म ‘उड़ी’ में एनएसए अजीत डोभाल का किरदार निभाएंगे परेश रावल, सामने आया फर्स्ट लुक

फिल्म ‘उड़ी’ में एनएसए अजीत डोभाल का किरदार निभाएंगे परेश रावल, सामने आया फर्स्ट लुक

बॉलीवुड एक्टर परेश रावल इन दिनों सुर्खियों में हैं. परेश रावल फिल्म 'संजू' में सुनील दत्त की भूमिका में नजर आएंगे. बता दें कि, परेश रावल फिल्म डायरेक्टर रोनी स्क्रूवाला की फिल्म 'उड़ी' में एनएसए ऑफिसर अजीत डोभाल के रोल में नजर आएंगे. फिल्म 'उड़ी' का फर्स्ट लुक परेश रावल ने अपने ट्विटर अकाउंट पर शेयर किया है.

Advertisement
paresh-rawal-new-film-uri
  • June 10, 2018 11:42 am Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago

बॉलीवुड डेस्क, मुंबई. परेश रावल इन दिनों फिल्म ‘संजू’ को लेकर सुर्खियों में हैं. ‘संजू’ परेश रावल में संजय दत्त के रियाल लाइफ फादर सुनील दत्त की भूमिका में नजर आने वाले हैं. फिल्म ‘संजू’ संजय दत्त की बायोपिक फिल्म हैं इस फिल्म में संजय दत्त का रोल रणवार कपूर निभा रहे हैं. अब खबर आ रही है परेश रावल डायरेक्टर रोनी स्क्रूवाला की सर्जिकल स्ट्राइक पर बनने वाली फिल्म ‘उड़ी’ की शूटिंग में बिजी है.

फिल्म ‘उड़ी’ में परेश रावल राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार(एनएसए) अजीत डोभाल के किरदार में नजर आएंगे. परेश रावल ने अपने ट्विटर के जरिए इस फिल्म का फर्स्ट लुक भी शेयर किया है. परेश रावल हू ब हू अजीत डोभाल जैसे नजर आ रहे हैं. परेश रावल का यह लुक सोशल मीडिया पर काफी वायल हो रहा है. जिसे काफी पसंद भी किया जा रहा है.

डायरेक्टर रोनी स्क्रूवाला की फिल्म ‘उड़ी’ की शूटिंग शुरू हो चुकी है. फिल्म ‘उड़ी’ के प्रोड्यूसर आदित्य धर हैं फिल्म सितंबर 2016 के ‘उड़ी’ हमले पर बनने वाली फिल्म है. फिल्म में परेश रावल के अलाव यामी गौतमी और विक्की कौशल मुख्य किरदार में हैं. फिल्म ‘उड़ी’ की शूटिंग की जानकारी विक्की कौशल ने अपने ट्विटर अकाउंट पर फोटो शेयर कर दी थी.

विक्की कौशल हाल ही मे रिलीज हुई ‘राजी’ फिल्म में आलिया भट्ट के अपोजिट नजर आए थे. परेश रावल को लेकर इससे पहले खबर आई थी वह पीएम नरेंद्र मोदी की लाइफ पर बनने वाली बायोपिक मे पीएम मोदी का रोल प्ले करेंगे. कहा तो यह भी जा रहा है कि, परेश रावल ही पीएम मोदी पर बनने वाली फिल्म को प्रोड्यूस करेंगे. 

संजू में सुनील दत्त का किरदार निभाने के बाद पीएम नरेंद्र मोदी की बायोपिक में परेश रावल निभाएंगे अहम किरदार

Sanju Poster: रणबीर कपूर की संजू से मनीषा कोइराला का ये लुक देख ताजा हो जाएंगी नरगिस दत्त की यादें

Tags

Advertisement