बॉलीवुड डेस्क, मुंबईः Nana Patekar Out From Housefull 4: एक्ट्रेस तनुश्री दत्ता से छेड़छाड़ के आरोपों से घिरे अभिनेता नाना पाटेकर की मुश्किलें बढ़ती ही जा रही हैं. इस मामले में हाल ही में उनके खिलाफ केस दर्ज किया गया है, जिसकी जांच जारी है. शुक्रवार को खबर आई की कि ‘हाउसफुल 4’ फिल्म को डायरेक्ट कर रहे साजिद खान ने यौन शोषण के आरोपों के बाद फिल्म से हटने का फैसला किया है. अब नाना पाटेकर ने भी खुद को फिल्म से अलग कर लिया है. उनकी टीम ने इस खबर की पुष्टि की है.
ऐसा लगता है कि ‘हाउसफुल 4’ फिल्म को #MeToo कैंपेन की नजर लग गई है. पहले साजिद खान के फिल्म से अलग होने की खबर मिली. साजिद खान ने इसकी पुष्टि की. अब तनुश्री दत्ता के आरोपों का सामना कर रहे फिल्म अभिनेता नाना पाटेकर ने भी खुद को फिल्म से बाहर कर लिया है. नाना पाटेकर की टीम ने कहा, ‘नाना साहेब किसी के लिए मुसीबत खड़ी नहीं करना चाहते थे. उन्होंने झूठे आरोपों को देखते हुए अपने हाउसफुल 4 फिल्म से दूरी बनाना ही उचित समझा.’
‘हाउसफुल 4’ में लीड रोल निभा रहे एक्टर अक्षय कुमार ने भी फिल्म की शूटिंग रद्द करने का फैसला किया है. दरअसल शुक्रवार को अक्षय कुमार ने ट्वीट किया और कहा कि जब तक फिल्म से जुड़े लोगों पर लगे आरोपों का मामला सुलझ नहीं जाता, वह किसी भी यौन शोषण के आरोपी के साथ काम नहीं करेंगे. तब तक वह फिल्म की शूटिंग नहीं करेंगे. अक्षय के इस फैसले को तनुश्री दत्ता के उन सवालों से भी जोड़कर देखा जा रहा है जब उन्होंने उनके समर्थन में खड़ी होने वाली ट्विंकल खन्ना से पूछा कि यह कैसा सपोर्ट है, उनके पति अक्षय कुमार अभी भी नाना पाटेकर के साथ काम कर रहे हैं.
क्या है नाना पाटेकर-तनुश्री दत्ता विवाद?
तनुश्री दत्ता का आरोप है कि साल 2008 में ‘हॉर्न ओके प्लीज’ फिल्म की शूटिंग के दौरान उनके साथ नाना पाटेकर ने छेड़छाड़ की थी. वह आइटम नंबर की शूटिंग कर रही थीं. शूट के दौरान नाना पाटेकर उनके पास आए और उन्हें गलत तरीके से छूने लगे. नाना पाटेकर की इस हरकत का विरोध करने पर उन्होंने तनुश्री से बदतमीजी की. इस मामले में मुंबई पुलिस केस दर्ज कर चुकी है और मामले की जांच जारी है.
Turkey Vs Israel Syria Kurds: सीरिया में बशर अल असद के देश छोड़कर भागने के…
महाराष्ट्र के नांदेड़ में अप्रैल 2006 में हुए ब्लास्ट मामले में कोर्ट ने 12 लोगों…
मूंगफली, जिसे गरीबों का बादाम भी कहा जाता है, भारतीय खानपान का एक अहम हिस्सा…
कुछ देशों में सोशल मीडिया पर सख्त बैन हैं। जी हां, वहां लोगों को फेसबुक-इंस्टाग्राम…
सोशल मीडिया पर आपने कई ऐसे वीडियो देखें होंगे जिनमें लोग अक्सर अजीबो-गरीब तरह से…
छत्तीसगढ़ के बीजापुर में ब्लास्ट हुआ है। हम हमले में 7 जवान शहीद हो गए…