बॉलीवुड डेस्क, मुंबई. फिल्म अभिनेत्री तनुश्री दत्ता ने नाना पाटेकर पर यौन उत्पीड़न का आरोप लगाया था. जिसके बाद तनुश्री का यह बयान तूल पकड़ गया. बॉलीवुड से भी नाना पाटेकर के खिलाफ और पक्ष में कई प्रतिक्रियाएं आईं. लेकिन बीते दिन जब पत्रकारों ने नाना पाटेकर से यह सवाल किया तो वे भड़क गए. इतना ही नहीं उन्होंने गुस्से में पत्रकारों के माइक भी पीछे धकेल दिए और बिना कुछ बोले गुस्से में वहां से निकल गए.
गौरतलब है कि वर्तमान में नाना आगामी फिल्म हाउसफुल 4 की शूटिंग में बिजी हैं. ऐसे में कयास लगाए जा रहे हैं कि नाना मुबंई में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर इस बात की जानकारी देंगे. लेकिन मुंबई से पहले जब शनिवार को नाना पाटेकर का सामने मीडिया से हुआ तो उनके तेवर कुछ अलग ही दिखाई दिए. बता दें कि तनुश्री के द्वारा नाना पर लगाए गए आरोप के बाद पूरा बॉलीवुड अलग-अलग पक्ष में प्रतिक्रिया दे रहा है.
यानी सीधा कहें तो इस मामले में बॉलीवुड इंड्रस्ट्री आधी-आधी बंट गई है. जहां कई प्रसिद्ध चेहरे तनुश्री का साथ दे रहे हैं तो वहीं कुछ लोगों का कहना है कि तनुश्री 10 साल बाद इस मुद्दे को उठाकर अपना निजी फायदा कर रही हैं. बता दें कि इस मामले में नाना की ओर से अभी तक किसी भी तरह की कोई साफ प्रतिक्रिया नहीं आई हैं. ऐसे में शूटिंग से मुंबई लौटकर नाना इस मामले में प्रेस कॉन्फ्रेंस करेंगे या नहीं, यह अभी तक साफ नहीं कहा जा सकता है.
नाना पाटेकर विवाद पर तनुश्री दत्ता ने कहा-बीमार होने के चलते बनाई मीडिया से दूरी, जल्द करूंगी वापसी
वीडियो देखने के बाद लोग समझ नहीं पा रहे हैं कि हो क्या रहा है?…
जस्टिस गवई इस साल मई में सुप्रीम कोर्ट के मुख्य न्यायाधीश बनेंगे। इसके बावजूद उन्होंने…
हिंदू धर्म में एकादशी तिथि का विशेष महत्व है। षटतिला एकादशी भी हिंदू धर्म में…
आज के समय में हर कोई शीशे की तरह चमकती और साफ-सुथरी त्वचा चाहता है।…
वायरल हो रहे वीडियो को लेकर कहा जा रहा है कि इसमें दिख रहा शख्स…
जम्मू-कश्मीर के श्रीनगर में रहने वाली महिला ने अपने प्यार को पाने के लिए ऐसा…