Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • तनुश्री दत्ता के आरोपों पर मांगा जवाब तो भड़के नाना पाटेकर ने की मीडिया से बदसलूकी

तनुश्री दत्ता के आरोपों पर मांगा जवाब तो भड़के नाना पाटेकर ने की मीडिया से बदसलूकी

बॉलीवुड अभिनेत्री तनुश्री दत्ता के द्वारा नाना पाटेकर पर यौन शोषण का आरोप लगाने से पूरे बॉलीवुड में हलचल मची हुई है. ऐसे में हाउसफुल 4 की शूटिंग में बिजी नाना पाटेकर से जब मीडिया ने इस बारे में सवाल किया तो वे भड़क गए और माइक पीछे धकेलकर वहां से चले गए.

Advertisement
Bollywood actor nana patekar misbehave with media journalists when asking question over tanushree dutta controversy
  • October 6, 2018 5:41 pm Asia/KolkataIST, Updated 6 years ago

बॉलीवुड डेस्क, मुंबई. फिल्म अभिनेत्री तनुश्री दत्ता ने नाना पाटेकर पर यौन उत्पीड़न का आरोप लगाया था. जिसके बाद तनुश्री का यह बयान तूल पकड़ गया. बॉलीवुड से भी नाना पाटेकर के खिलाफ और पक्ष में कई प्रतिक्रियाएं आईं. लेकिन बीते दिन जब पत्रकारों ने नाना पाटेकर से यह सवाल किया तो वे भड़क गए. इतना ही नहीं उन्होंने गुस्से में पत्रकारों के माइक भी पीछे धकेल दिए और बिना कुछ बोले गुस्से में वहां से निकल गए.

गौरतलब है कि वर्तमान में नाना आगामी फिल्म हाउसफुल 4 की शूटिंग में बिजी हैं. ऐसे में कयास लगाए जा रहे हैं कि नाना मुबंई में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर इस बात की जानकारी देंगे. लेकिन मुंबई से पहले जब शनिवार को नाना पाटेकर का सामने मीडिया से हुआ तो उनके तेवर कुछ अलग ही दिखाई दिए. बता दें कि तनुश्री के द्वारा नाना पर लगाए गए आरोप के बाद पूरा बॉलीवुड अलग-अलग पक्ष में प्रतिक्रिया दे रहा है.

https://www.instagram.com/p/BollX7BhSUt/?taken-by=filmyhaiboss

यानी सीधा कहें तो इस मामले में बॉलीवुड इंड्रस्ट्री आधी-आधी बंट गई है. जहां कई प्रसिद्ध चेहरे तनुश्री का साथ दे रहे हैं तो वहीं कुछ लोगों का कहना है कि तनुश्री 10 साल बाद इस मुद्दे को उठाकर अपना निजी फायदा कर रही हैं. बता दें कि इस मामले में नाना की ओर से अभी तक किसी भी तरह की कोई साफ प्रतिक्रिया नहीं आई हैं. ऐसे में शूटिंग से मुंबई लौटकर नाना इस मामले में प्रेस कॉन्फ्रेंस करेंगे या नहीं, यह अभी तक साफ नहीं कहा जा सकता है.

तनुश्री-नाना विवाद: प्रोड्सर सामी सिद्दीकी बोले- मुझे लगता है कि उस दिन तनुश्री दत्ता के पीरियड्स रहे होंगे

नाना पाटेकर विवाद पर तनुश्री दत्ता ने कहा-बीमार होने के चलते बनाई मीडिया से दूरी, जल्द करूंगी वापसी

 

Tags

Advertisement