बॉलीवुड डेस्क मुंबई. हिंदी सिनेमा के दिग्गज एक्टर कादर खान विदेश के अस्पताल में बीमारी के कारण भर्ती हैं. कादर खान इस समय 81 साल के हैं. कादर खान पिछले काफी समय से बीमार चल रहे हैं और वह अपने बेटे और अपनी बहू के साथ रहते हैं. कादर खान को सांस फूलने की बीमारी थी जिसे लेकर डॉक्टरों ने बीपेप वेंटिलेटर पर रखा है. कादर साहब ने बात करना भी बंद कर दिया है और उनके बेट सरफराज उनकी काफी समय से देखभाल कर रहे थे. बता दे ऑल इंडिया रेडियो ने उनके निधन की खबर ट्विट करके सोशल मीडिया पर डाली लेकिन कादर खान के बेटे ने इन खबरों का खंडन किया.
कादर खान का जन्म 22 अक्टूबर साल 1937 में अफगानिस्तान के काबुल शहर में हुआ , लेकिन वह मुंबई और उन्होंने साल 1970 में अपनी किस्मत को बॉलीवुड में अजमाया. इसके बाद उन्होंने अपने बॉलीवुड में 300 से भी अधिक फिल्मो में काम किया है और उन्होंने बतौर निर्देशक, प्रोड्यूसर, स्क्रीन राइटर, एक्टर के रुप में काम किया है. कादर खान ने साल 1973 में एक वॉइस ओवर आर्टिस्ट के रुप में काम किया था और इसके बाद उन्होंने साल 1973 में राजेश खन्ना की स्टारर फिल्म दाग से बॉलीवुड में काम कदम रखा था. उनके बिना बॉलीवुड की हर फिल्म फीकी लगती थी.
कादर खान ने बॉलीवुड में विलन, कॉमेडियन और एक अच्छे पिता के किरदार को अच्छी तरह से निभाया है. दर्शकों को कादर साहब के साथ गोविंदा की जोड़ी अच्छी लगती थी और उन्होंने गोविदां के साथ अपमान की आग, दरिया दिल, साजन चले सुसराल, कुली नंबर 1, छोटे सरकार, आंखें, आंटी नंबर 1, राजा जी, दुल्हे राजा, जोरु का गुलाम और अंखियों से गोली मारे जैसी बेहतरीन फिल्मों में काम किया है.
इसके साथ ही कादर खान ने कई हिट फिल्मों में बतौर स्क्रीन राइटर के रुप में भी काम किया था, जिसमें जवानी दिवानी, रोटी, अमर अकबर एंथोनी, मुकद्दर का सिकंदर, परवरिश, सुहाग, मिस्टर नटरवर लाल, याराना, देश प्रेमी, लावारिस, कुली, कामयाब, कैदी, शराबी, होशियार, हत्या, गंगा जमुना सरस्वती और आंटी नंबर 1 जैसी हिट फिल्में शामिल हैं.
Bigg Boss 12 Winner live updates: दीपिका कक्कड़ बनीं बिग बॉस 12 की विजेता, सलमान खान ने किया ऐलान
नई दिल्ली: शास्त्रों के मुताबिक कुछ ऐसी बातें सुहागिन महिलाओं के लिए बताई गई हैं,…
उत्तराखंड की राजधानी देहरादून को राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली से जोड़ने के लिए देश का पहला…
उद्धव ठाकरे की पार्टी शिवसेना (यूबीटी) ने कांग्रेस को दिल्ली विधानसभा चुनाव से पहले बड़ा…
आम आदमी पार्टी द्वारा आयोजित कार्यक्रम में जगतगुरु रामानुजाचार्य, स्वामी योगेश्वर महाराज, स्वामी अवधेश महाराज,…
आपने हमेशा अपने घर में बड़े-बुजुर्गों को ये कहते सुना होगा की कभी भी निर्वस्त्र…
नियमित रूप से खाली पेट एक सेब का सेवन करने से कई बीमारियां दूर हो…