बॉलीवुड डेस्क, मुंबई. हिंदी सिनेमा के दिग्गज एक्टर कादर खान कनाडा में अस्पताल में भर्ती हैं. कादर खान कनाडा में अपने बेटे के पास ही रहते हैं. वहीं वो अपना इलाज करवा रहे थे. 81 वर्षीय कादर खान लंबे समय से बीमार हैं. कादर खान को सांस फूलने की बीमारी है जिसके बाद उन्हें डॉक्टरों ने बीपेप वेंटिलेटर पर रखा है. कादर खान भूलने भी लगे और उन्होंने बात करना भी बंद कर दिया. उनके बेटे सरफराज उनकी काफी समय से देखभाल कर रहे थे. बता दें कि ऑल इंडिया रेडियो ने ट्वीट करते हुए कादर खान के निधन की खबर दी. हालांकि उनके बेटे ने इन खबरों को अफवाह बताया.
कादर खान का जन्म 22 अक्टूबर साल 1937 में अफगानिस्तान के काबुल शहर में हुआ था, लेकिन वह मुंबई और उन्होंने साल 1970 में अपनी किस्मत को बॉलीवुड में अजमाया. इसके बाद उन्होंने अपने बॉलीवुड में 300 से भी अधिक फिल्मो में काम किया है और उन्होंने बतौर निर्देशक, प्रोड्यूसर, स्क्रीन राइटर, एक्टर के रुप में काम किया है. कादर खान ने साल 1973 में एक वॉइस ओवर आर्टिस्ट के रुप में काम किया था और इसके बाद उन्होंने साल 1973 में राजेश खन्ना की स्टारर फिल्म दाग से बॉलीवुड में काम कदम रखा था. उनके बिना बॉलीवुड की हर फिल्म फीकी लगती थी.
कादर खान ने बॉलीवुड में विलन, कॉमेडियन और एक अच्छे पिता के किरदार को अच्छी तरह से निभाया है. दर्शकों को कादर साहब के साथ गोविंदा की जोड़ी अच्छी लगती थी और उन्होंने गोविदां के साथ अपमान की आग, दरिया दिल, साजन चले सुसराल, कुली नंबर 1, छोटे सरकार, आंखें, आंटी नंबर 1, राजा जी, दुल्हे राजा, जोरु का गुलाम और अंखियों से गोली मारे जैसी बेहतरीन फिल्मों में काम किया है.
इसके साथ ही कादर खान ने कई हिट फिल्मों में बतौर स्क्रीन राइटर के रुप में भी काम किया था, जिसमें जवानी दिवानी, रोटी, अमर अकबर एंथोनी, मुकद्दर का सिकंदर, परवरिश, सुहाग, मिस्टर नटरवर लाल, याराना, देश प्रेमी, लावारिस, कुली, कामयाब, कैदी, शराबी, होशियार, हत्या, गंगा जमुना सरस्वती और आंटी नंबर 1 जैसी हिट फिल्में शामिल हैं.
Bigg Boss winner 2018: अपने अनोखे अंदाज से दीपक ठाकुर ने जीता सबका दिल
प्रयागराज 2025 में होने वाले महाकुंभ के लिए भारतीय रेलवे ने विशेष सुविधाएं शुरू की…
वहीं दूसरी ओर टमाटर की कीमतों में भी भारी गिरावट देखने को मिली है. उपभोक्ता…
दिल्ली विधानसभा का मौजूदा कार्यकाल 23 फरवरी को ख़त्म होने वाला है। साथ ही मुख्य…
दिल्ली विधानसभा चुनाव की तारीखों के ऐलान से पहले पोस्टर वार जारी है. एक तरफ…
इसके अलावा उन्होंने बताया कि ओम पुरी ने अपने बीमार पिता की देखभाल के लिए…
भारतीय क्रिकेटर युजवेंद्र चहल और उनकी पत्नी धनश्री वर्मा अपनी निजी जिंदगी इन दिनों सुर्खियों…