John Abraham Birthday: विलेन के रोल में हिट है जॉन, 'पठान' समेत इन फिल्मों में बने हैं खलनायक

मुंबई: बॉलीवुड अभिनेता जॉन अब्राहम अपने पूरे करियर में कई फिल्मों में नजर आ चुके हैं, लेकिन जब भी वो नेगेटिव भूमिका में पर्दे पर नजर आते हैं, उन्हें दशकों द्वारा खूब पसंद किया जाता है. बता दें कि हाई प्रोफाइल बाइक चोर से लेकर धूम में पठान के खतरनाक पूर्व एजेंट तक, जॉन ने हीरो जॉन अब्राहम का भी किरदार निभाया है. बता दें कि जिन्होंने एक मॉडल के रूप में अपना करियर शुरू किया था और उनका जन्म 17 दिसंबर 1972 को मुंबई में हुआ था. हालांकि आज उनका जन्मदिन है.

धूम

ये उनके करियर की सबसे जबरदस्त फिल्मों में से एक रही है. बता दें कि इस फिल्म से उनको हिंदी सिनेमा में अच्छी-खासी पहचान मिली थी. इस फिल्म में जॉन ने बाइक चोर का भूमिका निभाता था. जो पुलिस को चकमा दे देता है और फिल्म में उनके भूमिका की बहुत सराहना हुई थी. दरअसल अभिषेक बच्चन और उदय चोपड़ा के साथ बिपाशा बसु भी मुख्य किरदार में थीं.

जिंदा

साल 2006 में आई क्राइम -थ्रिलर फिल्म ‘जिंदा’ संजय गुप्ता द्वारा लिखित और निर्देशित थी. बता दें कि जिसमें संजय दत्त, जॉन अब्राहम, लारा दत्ता और सेलिना जेटली ने अभिनय किया है. दरअसल फिल्म में विलेन का रोल प्ले करने के लिए जॉन अब्राहम को बेस्ट विलेन कैटेगरी में फिल्मफेयर अवॉर्ड भी मिला है.

रेस 2

फिल्म रेस फ्रेंचाइजी की दूसरी किस्त ‘रेस 2’ हर किसी को बहुत पसंद आई थी, और ये फिल्म जॉन अब्राहम के विलेन के किरदार के लिए काफी जानी जाती है. साथ ही बिजनेस टाइकून अरमान मलिक इस फिल्म में नेगेटिव किरदार से जॉन अब्राहम को बहुत तारीफे मिली थी. अभिनेता की ये सुपरहिट फिल्म ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर मौजूद है.

शूटआउट एट वडाला

बता दें कि फिल्म में जॉन अब्राहम ने अंडरवर्ल्ड क्रिमिनल का भूमिका निभाकर बेहद तारीफें बटोरीं है. दरअसल शूटआउट एट वडाला एक जीवनी पर आधारित गैंगस्टर फिल्म थी. हालांकि जिसने बता दिया कि जॉन स्क्रीन पर अपनी ताकत दिखाने के अलावा और भी बहुत कुछ कर सकते हैं. हालांकि शूटआउट एट वडाला संजय गुप्ता द्वारा निर्देशित फिल्म है. फिल्म में जॉन अब्राहम, अनिल कपूर, मनोज बाजपेयी, तुषार कपूर, कंगना रनौत और सोनू सूद हैं.

Shruti Haasan: शराब पीने को लेकर श्रुति ने किया खुलासा, जल्द ही दिखेंगी ‘सालार’ में

Tags

विज्ञापन