नई दिल्ली: बॉलीवुड अभिनेता ऋतिक रोशन इन समय अपनी नई फिल्म ‘फाइटर’ को लेकर काफी चर्चा में हैं. फिल्म ‘विक्रम वेधा’ की नाकामी के बाद उनकी इस फिल्म से उनके चाहनेवालों को अच्छी-खासी उम्मीदें है. बता दें कि बीते साल ‘पठान’ जैसी हिट फिल्म बनाने वाले निर्देशक सिद्धार्थ आनंद के साथ ऋतिक की जोड़ी इस […]
नई दिल्ली: बॉलीवुड अभिनेता ऋतिक रोशन इन समय अपनी नई फिल्म ‘फाइटर’ को लेकर काफी चर्चा में हैं. फिल्म ‘विक्रम वेधा’ की नाकामी के बाद उनकी इस फिल्म से उनके चाहनेवालों को अच्छी-खासी उम्मीदें है. बता दें कि बीते साल ‘पठान’ जैसी हिट फिल्म बनाने वाले निर्देशक सिद्धार्थ आनंद के साथ ऋतिक की जोड़ी इस बार क्या कारनामा दिखाने वाली है. हालांकि इसका खुलासा बॉक्स ऑफिस में 25 जनवरी को होगा. दरअसल उनके इस सफर में उनके कई साथियों ने उन्हें करीब से देखा है. तो आइए जानते है ऋतिक रोशन के राज़…..
सदाबहार अभिनेत्री रेखा ने फिल्म ‘कोई मिल गया’ और ‘कृष’ में ऋतिक रोशन की मां और दादी की भूमिका निभाई है. इन फिल्मों में मां-बेटे, दादी-पोते के बीच बेहतरीन रिश्ते दिखाए गए है. बता दें कि राकेश रोशन ऋतिक रोशन के पिता हैं. अभिनेता राकेश रोशन ने अपने बेटे का सरनेम बदलकर डुग्गू रख लिया और रेका उसे “डुग्गू” भी कहती है. साथ ही उन्होंने कहा कि “डुग्गू एक अच्छे अभिनेता हैं और ‘कोई…मिल गया’ उनकी प्रतिभा का प्रमाण है” डुग्गू और मेरा एक विशेष रिश्ता है, और वो मेरे सामने पैदा हुआ था, मैं उसे तब से जानती हूं.
एक्टर ऋतिक रोशन के साथ फिल्म ‘फाइटर’ में पहली बार काम कर रही अभिनेत्री दीपिका पादुकोण ने फिल्म में ऋतिक रोशन के साथ अपनी केमिस्ट्री के बारे में बात की और कहा ‘फिल्म ‘फाइटर’ में ऋतिक रोशन के साथ मेरी केमिस्ट्री बहुत बेहतरीन रही है’. अभिनेत्री दीपिका पादुकोण अभिनेता ऋतिक रोशन की बहुत बड़ी फैन हैं, और उनकी फिल्म ‘वॉर’ देखने के बाद भी दीपिका पादुकोण ने खूब तारीफे बटोरी थी.
बता दें कि अभिनेता ऋतिक रोशन के साथ ‘कोई मिल गया’, ‘कृष’ और ‘अग्निपथ’ जैसी कई फिल्मों में काम कर चुकी एक्ट्रे प्रियंका चोपड़ा ऋतिक रोशन के बारे में अपनी आटोबायोग्राफी में एक मजेदार खुलासे किए और लिखा कि ‘ऋतिक की दयालुता के लिए उनकी बहुत बड़ी आभारी हूं, जब मेरे पिता की तबियत खराब हुई और उनके इलाज के लिए उन्हें लंदन ले जाना था, तो ऋतिक ने अपने संपर्क का इस्तेमाल करके एयर इंडिया में फोन किया था, और मेरे पिता को लंदन ले जाने के लिए तत्काल उड़ान की अच्छी व्यवस्था भी की और, उनकी जान बच गई थी, वो अपनी फिल्मों की तरह असल जिंदगी में भी एक सुपरहीरो हैं’.