Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • Govinda: गोविंदा को मजबूरी में सीखना पड़ा डांस, कहा- ‘एक्टिंग से अलग कुछ चाहिए था’

Govinda: गोविंदा को मजबूरी में सीखना पड़ा डांस, कहा- ‘एक्टिंग से अलग कुछ चाहिए था’

मुंबई: बॉलीवुड अभिनेता गोविंदा फिल्म इंडस्ट्री में सबसे पसंदीदा हस्तियों में से एक हैं. बता दें कि उनकी पहली फिल्म 1986 की इल्ज़ाम थी और उसके बाद उन्होंने 165 से अधिक हिंदी फिल्मों में काम किया है. जिसमें कुली नंबर 1, हीरो नंबर 1, राजा बाबू जैसे और कई अन्य फिल्मों के साथ, गोविंदा ने […]

Advertisement
Govinda:
  • October 17, 2023 1:52 pm Asia/KolkataIST, Updated 1 year ago

मुंबई: बॉलीवुड अभिनेता गोविंदा फिल्म इंडस्ट्री में सबसे पसंदीदा हस्तियों में से एक हैं. बता दें कि उनकी पहली फिल्म 1986 की इल्ज़ाम थी और उसके बाद उन्होंने 165 से अधिक हिंदी फिल्मों में काम किया है. जिसमें कुली नंबर 1, हीरो नंबर 1, राजा बाबू जैसे और कई अन्य फिल्मों के साथ, गोविंदा ने अपने लिए एक नई जगह बनाई है. वो न केवल एक अभिनेता हैं बल्कि वो एक बेहतरीन डांसर भी हैं लेकिन हाल ही में एक इंटरव्यू में अभिनेता ने खुलासा किया कि उन्होंने कभी डांसर बनने का नहीं सोचा था. उन्होंने ये भी बताया कि उन्हें डांसर बनने की जरूरत क्यों पड़ी. तो चलिए जानते…

Actor Govinda life journey | गोविंदा की लाइफ जर्नी
जानें क्या कहा

फिल्म हीरो नंबर 1 अभिनेता जो अपने दमदार डांस मूव्स और अपनी अनोखे जोनर के लिए प्रसिद्ध हैं. उन्होंने आगे कहा कि मुझे डांस करना नहीं आता था. डांस सीखना मेरी मजबूरी थी क्योंकि उस समय के सभी टॉप सितारे जैसे अमिताभ बच्चन और मिथुन चक्रवर्ती अवॉर्ड विनर एक्टर थे और मेरे पास एक्टिंग से परे कुछ प्रतिभा होनी चाहिए जो मुझे अलग दिखने में मदद कर सके नहीं तो घर कैसे चलता ? उन्होंने आगे कहा कि उस समय उन्हें आश्चर्य हुआ कि कलाकारी के अलावा कौन-सी चीज उन्हें जीवन में चमका सकती है. ये याद करते हुए कि कैसे किसी ने सुझाव दिया था कि उनकी फिल्मों के गाने उनकी फिल्मों से ज्यादा बजते हैं. बता दें कि गोविंदा ने आगे बताया कि उनके गाने जैसे कि आप के आ जाने से, आई एम ए स्ट्रीट डांसर, बम-बम बंबई सुपरहिट थे. इसलिए उन्होंने ऐसा करने का फैसला किया था.

बता दें कि अपने डांस स्कील्स का अभ्यास करने के बाद अभिनेता ने कहा कि वो रातों-रात प्रसिद्ध हो गए और उन्हें दिलीप साहब, धर्मेंद्र, जीतेंद्र, शत्रुघ्न सिन्हा, अमिताभ बच्चन और राजेश खन्ना जैसे अन्य बॉलीवुड इंडस्ट्री के कुछ सर्वश्रेष्ठ अभिनेताओं के साथ काम करने का अवसर मिला है. साथ ही उन्होंने कहा कि इतने दिग्गज अभिनेताओं के साथ काम करने के बाद उन्हें एक अभिनेता के रूप में भी पहचाना जाने लगा और अंत में उन्होंने कहा ” ये कुछ भी प्लान्ड नहीं था”.

Smita Patil: स्मिता ने सिर्फ 10 साल के फिल्मी सफर में अपने नाम किया पद्मश्री, जानें क्या थी अधूरी ख्वाइश

Advertisement