Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • बॉलीवुड एक्टर की गंगा नदी में डूबने से मौत, पूजा-पाठ के लिए गए थे गांव

बॉलीवुड एक्टर की गंगा नदी में डूबने से मौत, पूजा-पाठ के लिए गए थे गांव

नई दिल्ली: बॉलीवुड अभिनेता अजय कुमार शाह की गंगा नदी में डूबने से मौत हो गई है. मुंबई के रहने वाले अभिनेता अजय कुमार अपने गांव आरा आये थे. अजय कुमार धार्मिक पूजा करने के लिए गंगा स्नान करने गये थे. इसी बीच नदी में डूबने से अजय कुमार की मौत हो गयी. बताया जा […]

Advertisement
  • October 2, 2024 8:53 am Asia/KolkataIST, Updated 3 months ago

नई दिल्ली: बॉलीवुड अभिनेता अजय कुमार शाह की गंगा नदी में डूबने से मौत हो गई है. मुंबई के रहने वाले अभिनेता अजय कुमार अपने गांव आरा आये थे. अजय कुमार धार्मिक पूजा करने के लिए गंगा स्नान करने गये थे. इसी बीच नदी में डूबने से अजय कुमार की मौत हो गयी. बताया जा रहा है कि मौके पर पहुंची पुलिस के सामने एक्टर के शव को बाहर निकाला गया.

कई बॉलीवुड फिल्मों में किया काम

मृतक अभिनेता अजय कुमार ने कई बॉलीवुड फिल्मों में काम किया था. अजय कुमार ने हेरा फेरी, खट्टा मीठा, चुपके चुपके और भाग भाग जैसी फिल्मों में अहम किरदार में काम किया था. एक्टिंग करने के साथ-साथ अजय कुमार मुंबई में एक एक्टिंग स्कूल भी चलाते थे. इस स्कूल के जरिए अजय कुमार ने कई उभरते कलाकारों को राह दिखाई थी.

अपने घर आरा आये थे

56 वर्षीय अजय कुमार साह अपने घर आरा आये थे. लेकिन अजय कुमार अचानक दो दिनों के लिए लापता हो गये. परिजनों ने खोजबीन शुरू की तो गंगा नदी के किनारे अजय कुमार का चप्पल मिला. संदेह होने पर नदी में खोजबीन की गयी तो अजय कुमार साह का शव बरामद हुआ. अजय कुमार साह का परिवार टारी इलाके में रहता है. अजय कुमार अविवाहित थे, उनके अरुण शाह और राजकुमार शाह नाम के दो भाई और एक बहन बबीता देवी हैं.

नदी किनारे चप्पल मिलने पर….

नदी किनारे चप्पल मिलने पर अजय कुमार साह के परिजनों ने आरा नगर थाने को सूचना दी. जिसके बाद पुलिस की मौजूदगी में एनडीआरएफ की टीम ने गंगा नदी में सर्च ऑपरेशन चलाया और अजय कुमार साह का शव बरामद किया गया. एक्टर की मौत की खबर से उनके करीबी और उनके शिष्य सदमे में हैं. पुलिस ने जानकारी देते हुए बताया कि नदी में नहाते समय बेहद सावधान रहना चाहिए.

Also read…

कंगना रनौत को कंगू मंगू चंगू किसने कहा? इमरजेंसी एक्ट्रेस का खुलासा

Advertisement