बॉलीवुड डेस्क, मुंबईः Deepika Padukone Ranveer Singh Wedding: बॉलीवुड के बाजीराव-मस्तानी यानी रणवीर सिंह और दीपिका पादुकोण 14 और 15 नवंबर को हमेशा-हमेशा के लिए एक-दूसरे के हो जाएंगे. दीपिका और रणवीर इटली के लेक कोमो स्थित विला डेल बालबियानेलो में शादी रचाने जा रहे हैं. विला डेल बालबियानेलो इटली के सबसे महंगे विला में से एक है. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, 14 और 15 नवंबर यानी दीपवीर की शादी के लिए विला का किराया करोड़ों रुपये लिया गया है. बताया जा रहा है कि इस खास शादी के लिए करीब एक हफ्ते के लिए विला को बुक कराया गया है यानी आम नागरिकों को यहां एंट्री नहीं मिलेगी.
हाल ही में ईशा अंबानी और आनंद पीरामल की सगाई फंक्शन से इटली का लेक कोमो सुर्खियों में आया था. हरी भरी वादियों के बीच बने कई विला लेक कोमो झील की सुंदरता में चार चांद लगा देते हैं. दीपिका और रणवीर की सेलिब्रिटी वेडिंग प्लैनर वंदना मोहन ने ही उनकी शादी के लिए इसे बुक कराया है. वंदना दिल्ली से अपनी वेडिंग डिजाइन फर्म चलाती हैं. खबरों की मानें तो दीपिका और रणवीर दो रीति-रिवाजों के अनुसार शादी करेंगे, पहला- सिंधी और दूसरा कोंकणी. शादी के बाद इसी महीने यह कपल बेंगलुरु और मुंबई में रिसेप्शन देगा.
शादी के लिए इंडियन सेलिब्रिटीज़ की पहली पसंद बन चुके इटली की बात करें तो पिछले साल दिसंबर से इटली तब सुर्खियों में आया था जब भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली और अनुष्का शर्मा ने लेक कोमो में ही शादी की थी. महज एक दिन पहले उनकी शादी की पक्की खबर मीडिया में आई थी यानी बेहद गुप्त तरीके से विराट और अनुष्का की शादी की सभी तैयारियां की जा रही थीं. उस समय भी मीडिया ने यह बताया था कि क्यों विराट अनुष्का ने लेक कोमो को वेडिंग डेस्टिनेशन के रूप में चुना था. फिलहाल हम आपको विला डेल बालबियानेलो की बेहद खूबसूरत 10 तस्वीरों के साथ छोड़कर जा रहे हैं. नीचे देखें, विला की 10 फोटो.
यूनुस सरकार के अधिकारियों ने आशंका जताई है कि इस अग्निकांड को सरकारी दस्तावेजों को…
इस्लाम में धार्मिक रूप से केवल दो प्रमुख उत्सव मनाए जाते हैं, ईद-अल-फितर और ईद-उल-अजहा।…
बिहार की सियासत एक बार फिर गरम होते हुए दिख रही है. ठंड के मौसम…
India vs Australia: बॉक्सिंग डे टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया की ओर से डेब्यू करने वाले सलामी…
जौनपुर फैमिली कोर्ट के दस्तावेजों के मुताबिक, निकिता ने जज को बताया था कि अतुल…
बीजेपी को परेशानी में डालने वाले इस दल का नाम हिंदुस्तान अवाम मोर्चा (हम) है।…