बॉलीवुड डेस्क, मुंबई. करण जौहर के मशहूर टीवी शो कॉफी विद करण सीजन 6 के अगले ऐपिसोड में बॉलीवुड फिल्म बधाई हो फेम आयुष्मान खुराना और विक्की कौशल हिस्सा बनेंगे. इसका एक प्रोमो भी जारी हो चुकी जिसमें आयुष्मान खुराना करण जौहर के सवालों का जवाब देते नजर आ रहे हैं. रिपोर्ट्स की मानें तो करण जौहर ने आयुष्मान खुराना से साल 2012 में आई उनकी डेब्यू फिल्म विक्की डोनर की चर्चा करते हुए पूछा कि क्या उन्होंने कभी असली में अपना स्पर्म (वीर्य) डोनेट किया है.
जब आयुष्मान खुराना ने करण का जवाब दिया तो सब हैरान रह गए. आयुष्मान खुराना ने बताया कि वे असली में पहले स्पर्म डोनेट कर चुके हैं. आयुष्मान ने कहा कि ” मैंने सच में स्पर्म डोनेट किया है. इस बारे में मैंने विक्की डोनर के डायरेक्टर शूजीत सरकार से भी बताई थी. ” वहीं जब करण जौहर ने मजाकिया अंदाज में विक्की कौशल से यही सवाल किया तो उन्होंने इसका जवाब ना में दिया. तो आयुष्मान खुराना ने मजे लेते हुए कहा कि ”बहुत कीमती है, नहीं देना चाहता ये.”
बता दें कि आयुष्मान खुराना की विक्की डोनर फिल्म साल 2012 में आई थी जिससे आयुष्मान खुराना और यामी गौतम ने अपने फिल्मी करियर की शुरूआत की थी. आयुष्मान के लिए यह फिल्म मील का पत्थर साबित हुई और उन्हें लोगों में हॉस्ट और टीवी प्रेजेटंर से हटकर अभिनेता के रूप में भी पहचान मिली. हाल ही आई आयुष्मान खुराना की फिल्म बधाई हो भी बॉक्स ऑफिस पर बड़ी हिट हुई और आयुष्मान की एक्टिंग को फैन्स की जमकर सराहना मिली.
sara ali khan on kartik aaryan: सारा अली खान ने कहा- कार्तिक आर्यन ने तो मेरी इज्जत का कचरा कर दिया
वीडियो देखने के बाद लोग समझ नहीं पा रहे हैं कि हो क्या रहा है?…
जस्टिस गवई इस साल मई में सुप्रीम कोर्ट के मुख्य न्यायाधीश बनेंगे। इसके बावजूद उन्होंने…
हिंदू धर्म में एकादशी तिथि का विशेष महत्व है। षटतिला एकादशी भी हिंदू धर्म में…
आज के समय में हर कोई शीशे की तरह चमकती और साफ-सुथरी त्वचा चाहता है।…
वायरल हो रहे वीडियो को लेकर कहा जा रहा है कि इसमें दिख रहा शख्स…
जम्मू-कश्मीर के श्रीनगर में रहने वाली महिला ने अपने प्यार को पाने के लिए ऐसा…