Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • आयुष्मान खुराना की पत्नी ताहिरा कश्यप को हुआ ब्रेस्ट कैंसर, इंस्टाग्राम पर पोस्ट कर सुनाई आपबीती

आयुष्मान खुराना की पत्नी ताहिरा कश्यप को हुआ ब्रेस्ट कैंसर, इंस्टाग्राम पर पोस्ट कर सुनाई आपबीती

बॉलीवुड एक्टर आयुष्मान खुराना की पत्नी ताहिरा कश्यप को ब्रेस्ट कैंसर हो गया है. इस बात की जानकारी खुद आयुष्मान की पत्नी ताहिरा ने इंस्टाग्राम पोस्ट कर दी है. ताहिरा ने बताया है कि उन्हें शुरुआती चरण का ब्रेस्ट कैंसर होने की बात पता चली है, जिसके बाद उन्होंने मैस्टेक्टमी करवाई है. बता दें कि मैस्टेक्टमी में स्तन को पूरी तरह से हटा दिया जाता है.

Advertisement
ayushmann khurana's wife tahira kashyap diagnosed with breast cancer
  • September 23, 2018 10:34 am Asia/KolkataIST, Updated 6 years ago

बॉलीवुड डेस्क, मुंबई. बॉलीवुड एक्टर आयुष्मान खुराना की पत्नी ताहिरा कश्यप को ब्रेस्ट कैंसर हो गया है. इस बात की खुलासा खुद ताहिरा ने इंस्टाग्राम पोस्ट करते खुलासा किया है. ताहिरा कश्यप ने इंस्टाग्राम पर अपनी आपबीती सुनाते हुए लिखा है कि उन्हें मेडिकल जांच में ‘शुरुआती चरण’ का स्तन कैंसर होने की बात पता चली है. उन्होंने आगे यह भी लिखा है कि उन्होंने स्तन कैंसर का ईलाज करवाते हुए मैस्टेक्टमी भी करवाई है. बता दें कि मैस्टेक्टमील में स्तन को पूरी तरह से हटा दिया जाता है. बता दें कि ताहिरा से पहले हाल ही में बॉलीवुड एक्ट्रेस सोनाली बेंद्रे और इमरान खान के कैंसर होने की बात भी सामने आई थी.

इमरान खान जहां एक ओर लंदन में अपने कैंसर का ईलाज करवा रहे हैं तो वहीं सोनाली बेंद्रे न्यूयॉर्क में कैंसर की लड़ाई लड़ रही हैं. वहीं आयुष्मान की पत्नी ताहिरा ने अपनी बीमारी को लेकर पॉजिटिव रिस्पॉन्स दिखाते हुए लिखा है कि उन्हें उनके दाहिने स्तन में उच्च स्तर की घातक कोशिकाओं वाला डीसीआईएस (डक्टल कार्सिनोमा इन सितु) होने की बात पता चली है यानि उन्हें ब्रेस्ट कैंसर है जो कि स्टेज 0 यानी कि शुरुआती चरण का है.

ताहिरा ने आगे अपने पोस्ट में लिखा कि अब मैं एंजेलिना जोली की आधी भारतीय संस्करण बन गई हूं क्योंकि एक ही ब्रेस्ट में कैंसर हुआ है. इसलिए मैंने डॉक्टर से कहा कि अब वक्त आ गया है कि कर्दाशिंया को टक्कर दी जाए क्योंकि पामेला का समय बीत चुका है. वहीं आयुष्मान खुराना ने अपने इंस्टाग्राम पर पोस्ट कर कहा है कि उन्हें अपनी प्रिंसेस पर काफी गर्व है,

https://www.instagram.com/p/BoCJITTBaOA/?taken-by=ayushmannk

https://www.instagram.com/p/BoBcZZ3BZuq/?taken-by=tahirakashyap

Badhaai Ho Song Badhaaiyan Tenu: मां नीना गुप्ता को आयुष्मान खुराना और सान्या मल्होत्रा ने इस अदांज में कहा- बधाइयां तेनु

Badhaai Ho Song Badhaaiyan Tenu: आयुष्मान खुराना-सान्या मल्होत्रा की फिल्म बधाई हो के पहले गाने बधाइयां तेनु का पोस्टर रिलीज

Tags

Advertisement