मुंबई बॉलीवुड, डेस्क. अपनी पत्नी मेहर से तलाक के बाद आजकल अर्जुन रामपाल अपनी नई गर्लफ्रेंस और साउथ अफ्रीकी मॉडल गैब्रीएला के साथ काफी समय स्पेंड कर रहे हैं. हाल ही में वे लंच डेट करते नजर आए थे. जिसके बाद फिर मुंबई के बांद्रा में अर्जुन रामपाल और उनकी गर्लफ्रेंड गैब्रीएला एकसाथ स्पॉट किए गए हैं. खास बात यह कि दोनों ने ग्रे कलर की टी शर्ट पहनी हुई है. ग्रे पैंट और ग्रे टी शर्ट में जहां अर्जुन रामपाल कूल लुक में नजर आए तो ग्रे टी शर्ट और ब्लू जींस में उनकी गर्लफ्रेंस गैब्रीएला काफी हॉट लगीं.
गौरतलब है कि 20 साल के लंबे रिश्ते के बाद अर्जुन कपूर और उनकी पूर्व पत्नी और सुपरमॉडल मेहर जेसिया ने कुछ महीने पहले ही तलाक लिया है. अर्जुन रामपाल और मेहर के दो बेटियां भी हैं जिनका नाम मायरा और महिका हैं. अर्जुन की बड़ी बेटी माहिका 16 साल की हैं तो छोटी बेटी मायरा सिर्फ 13 साल की हैं. अर्जुन तलाक के बाद से अक्सर अपनी नई गर्लफ्रेंड गैब्रीएला के साथ टाइम स्पेंड करते हुए नजर आते हैं.
फोटो क्रेडिट- पिंकविला
बता दें कि अर्जुन रामपाल की गर्लफ्रेंड गैब्रीएला का नाम एफएचएम के एक सर्वे अनुसार विश्व की 100 सेक्सी महिलाओं में शामिल हो चुका है. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो साउथ अफ्रीका में गैब्रीएला की दादी का 50 वर्ष पुराना टेक्सटाइल का कारोबार है तो उनकी मां की नाइट वियर शॉप्स चेन हैं. खबर तो यह भी चर्चा में है कि अर्जुन कपूर की गर्लफ्रेंड गैब्रीएला और उनका पूरा परिवार साउथ अफ्रीका से भारत आने का प्लान भी कर रहे हैं. हालांकि यह अभी तक साफ नहीं हो पाया है.
अमेरिका के एक ईसाई स्कूल में गोलीबारी की घटना में 5 बच्चो की मौत हो…
पंजाब के अमृतसर स्थित इस्लामाबाद पुलिस स्टेशन के पास मंगलवार तड़के एक तेज धमाके की…
रांची से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है, जहां अब बेटियों और…
झारखंड के रांची से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है। साइबर स्कैमर्स ने राष्ट्रपति…
शक्तिमान फेम अभिनेता मुकेश खन्ना अक्सर अपने विवादित बयानों के कारण चर्चा में रहते हैं।…
आज का दिन कुछ राशियों के लिए बेहद शुभ साबित होने वाला है। सूर्य की…
View Comments
Not sure if anyone else provide such updated coverage on bolywood. Though there are few other webs like https://www.missfilmy.com/bollywood-news which i visit to get recent bollywood news, celebrity gossips, tv news, movie reviews, bollywood trailers & songs.