Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • South Films: भगवंत केसरी के बाद साउथ की तीन और फिल्मों में नज़र आएंगे अर्जुन रामपाल, अभिनेता ने किया खुलासा

South Films: भगवंत केसरी के बाद साउथ की तीन और फिल्मों में नज़र आएंगे अर्जुन रामपाल, अभिनेता ने किया खुलासा

मुंबई: बॉलीवुड अभिनेता अर्जुन रामपाल इन दिनों तेलुगु सिनेमा में फिल्म ‘भगवंत केसरी’ से कदम रखने को लेकर चर्चे में बने हुए है. बता दें कि अभिनेता ने 2001 की फिल्म प्यार इश्क और मोहब्बत से अपनी शुरुआत की और फिर डॉन, ओम शांति ओम, रॉक ऑन, हाउसफुल, राजनीति और डी-डे जैसी फिल्मों में अपनी […]

Advertisement
South Films: भगवंत केसरी के बाद साउथ की तीन और फिल्मों में नज़र आएंगे अर्जुन रामपाल, अभिनेता ने किया खुलासा
  • October 23, 2023 12:50 pm Asia/KolkataIST, Updated 1 year ago

मुंबई: बॉलीवुड अभिनेता अर्जुन रामपाल इन दिनों तेलुगु सिनेमा में फिल्म ‘भगवंत केसरी’ से कदम रखने को लेकर चर्चे में बने हुए है. बता दें कि अभिनेता ने 2001 की फिल्म प्यार इश्क और मोहब्बत से अपनी शुरुआत की और फिर डॉन, ओम शांति ओम, रॉक ऑन, हाउसफुल, राजनीति और डी-डे जैसी फिल्मों में अपनी दमदार अदाकारी दिखाई. हालांकि भगवंत केसरी में खलनायक के किरदार में उनके अभिनय को बहुत सराहा जा रहा है. बता दें कि अर्जुन की दक्षिण भारतीय सिनेमा में हुई इस शानदार शुरुआत ने उन्हें और भी नए अवसर दिलवा दिए हैं. बता दें कि अभिनेता के हाथ 3 और फिल्में लग चुकी हैं.

अर्जुन रामपाल की 'भगवंत केसरी' की रिलीज के बाद चमकी किस्मत, हाथ लगीं 3 और  फिल्में

अभिनेता ने किया खुलासा

अभिनेता अर्जुन रामपाल इन दिनों तीन-मूवी डील को लॉक करने के लिए बातचीत कर रहे हैं. बता दें कि “भगवंत केसरी में अर्जुन रामपाल के प्रदर्शन ने व्यापक प्रशंसा हासिल की है और उनकी स्क्रीन उपस्थिति अमिट है. साथ ही उन्होंने अपने अभिनय की प्रस्तुति से दर्शकों का ध्यान खींचा है और अभिनेता अभी हैदराबाद में तीन प्रमुख फिल्मों के सौदे पर हस्ताक्षर करने के लिए बातचीत भी कर रहे हैं”.

बता दें कि अभिनेता ने अपनी पहली साउथ फिल्म को मिले रिस्पॉन्स पर प्रतिक्रिया दी थी और उनके काम को पसंद किए जाने पर अभिनेता ने सभी को धन्यवाद दिया था. साथ ही अर्जुन के पास फिल्म क्रैक भी है. बता दें कि इसमें विद्युत जामवाल भी हैं. वो द रेपिस्ट और अब्बास-मस्तान की 3 मंकीज जैसी फिल्मों में भी नजर आएंगे. बता दें कि फिल्म में प्रिया प्रकाश वारियर भी होंगी और ये फिल्म इसी साल रिलीज होने वाली है.

Pankaj Tripathi: पंकज त्रिपाठी ने फिल्म ‘लक्ष्य’ को लेकर किया खुलासा

Advertisement