Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • Arjun Kapoor on Sister Jhanvi kapoor and khushi Kapoor: बहन खुशी और जाह्नवी कपूर को लेकर बोले अर्जुन कपूर, हम खुशहाल परिवार का दिखावा नहीं करते

Arjun Kapoor on Sister Jhanvi kapoor and khushi Kapoor: बहन खुशी और जाह्नवी कपूर को लेकर बोले अर्जुन कपूर, हम खुशहाल परिवार का दिखावा नहीं करते

Arjun Kapoor on Sister Jhanvi kapoor & khushi Kapoor: बॉलीवुड अभिनेता अर्जुन कपूर ने अपनी सौतेली बहन और बोनी कपूर- श्रीदेवी की बेटी जाह्नवी कपूर और खुशी कपूर से उनके संबंधों को लेकर पहली बार खुलकर बातचीत की है. अर्जुन ने कहा कि समय के साथ उन सभी का रिश्ता मजबूत हो रहा है. उन्होंने बताया कि हमारे परिवार में कोई झगड़ा नहीं है. हालांकि मैं ये दिखावा नहीं करता हूं कि हम खुशहाल परिवार हैं. मेरी बस चाहत है कि मेरी बहनें ठीक रहें.

Advertisement
Arjun Kapoor on Sister Jhanvi kapoor & khushi Kapoor
  • October 30, 2018 4:14 pm Asia/KolkataIST, Updated 6 years ago

बॉलीवुड डेस्क, मुंबई. बॉलीवुड अभिनेत्री श्रीदेवी के अचानक निधन के बाद बोनी कपूर की पहली पत्नी के बच्चे अर्जुन कपूर और अंशुला कपूर अपनी सौतेली बहनों जाह्नवी कपूर और खुशी कपूर के साथ नजदीकी बढ़ी हैं. अर्जुन कपूर कई बार अपनी तीनों बहनों के साथ नजर आ चुके हैं. श्रीदेवी के जाने के बाद जाह्नवी और खुशी की हर मुश्किल घड़ी में अर्जुन कपूर दीवार बनकर सामने खड़े रहे हैं. ऐसे में हाल ही में हुए इंटरव्यू के दौरान अर्जुन कपूर ने इस मामले में खुलकर बातें साझा की हैं.

अर्जुन कपूर ने जाह्नवी और खुशी से अपनी बोडिंग को लेकर कहा कि हर गुजरते दिन के साथ हमारा रिश्ता मजबूत हो रहा है. हमारे परिवार में कोई झगड़ा नहीं है. हालांकि मैंने कभी कोई दिखावा नहीं किया कि हम खुशहाल परिवार हैं. मैं बस चाहता हूं कि मेरी बहनें ठीक रहें. अपने पिता के लिए एक अच्छा बेटा बनना मेरा फर्ज है. अर्जुन ने आगे कहा कि जाह्नवी कपूर और खुशी कपूर उन्हें अपनी बहनें कहने की इजाजत देती हैं वह उनका बड़प्पन है.

https://youtu.be/ZQUY7K4gv_I

गौरतलब है कि अर्जुन कपूर अपनी बहन जाह्नवी के साथ एक टॉक शो में नजर आने वाले हैं, इस बात को लेकर उन्होंने कहा है कि यह किसी को नहीं पता कि हम एक दूसरे को कब तक अच्छे से जानेंगे. इस टॉक शो के जरिए मुझे जाह्नवी के साथ समय बिताने का मौका मिलेगा. वहीं श्रीदेवी के निधन को लेकर अर्जुन कपूर ने कहा कि यह दुखद है कि हम ऐसे हालातों में मिले. मैं कामना करता हूं ऐसा समय उनके सामने कभी आए.

Arjun Kapoor and Malaika Arora: करण जौहर ने उगलवाया मलाइका अरोड़ा की सही उम्र का राज, जिस पर दिल बैठे हैं अर्जुन कपूर !

Malaika Arora and Arjun Kapoor Relationship: दोस्तों की एक पार्टी में अर्जुन कपूर के साथ अपने रिश्‍ते को पब्‍लिक कर सकती हैं मलाइका अरोड़ा

https://www.youtube.com/watch?v=j6xQUxodcMM

Tags

Advertisement