बॉलीवुड अभिनेता अनुपम खेर सेंट्रल इंडस्ट्रियल सिक्योरिटी फोर्स (CISF) के एक कार्यक्रम में पहुंचे थे. यहां खेर अचानक एक सीआईएसएफ अफसर की तलाशी लेने लगे. क्या है पूरा माजरा, नीचे पढ़ें.
बॉलीवुड डेस्क, मुंबईः बॉलीवुड के बेहतरीन अभिनेताओं की फेहरिस्त में शुमार अनुपम खेर सोशल मीडिया पर काफी सक्रिय रहते हैं. एक्टिंग की बात करें या फिर मोदी सरकार की योजनाओं को सराहने की बात, अनुपम खेर बढ़-चढ़कर अपनी राय सबके सामने रखते हैं. गुरुवार को उन्होंने सोशल मीडिया अकाउंट्स पर अपने फैन्स के साथ एक वीडियो शेयर किया. इसमें वह सेंट्रल इंडस्ट्रियल सिक्योरिटी फोर्स (CISF) अफसर की तलाशी लेते नजर आ रहे हैं.
इससे पहले आप इसे किसी फिल्म का सेट समझें या फिर कुछ और, आपको बता देते हैं कि अनुपम खेर ने CISF मुख्यालय में आयोजित फोर्स के गोल्डन जुबली कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि शिरकत की थी. खेर ने कहा कि एक बार उनसे किसी ने पूछा था कि एयरपोर्ट पर आपको सबसे ज्यादा क्या प्रभावित करता है अथवा अच्छा महसूस कराता है, तो उन्होंने मंच पर ही CISF अफसर अमित की तलाशी लेना शुरू कर दिया.
खेर के मजाकिया अंदाज में तलाशी लेते ही हॉल तालियों की गड़गड़ाहट से गूंज उठा. उन्होंने CISF अफसर को गले लगा लिया. अनुपम खेर ने इस सवाल का जवाब देते हुए कहा, ‘एयरपोर्ट पर एक सिक्योरिटी अफसर.’ खेर का मतलब था कि CISF जवान पूरी दृढ़ता के साथ अपनी ड्यूटी करते हैं और नागरिकों की सुरक्षा के लिए 24 घंटे तैनात रहते हैं. अनुपम खेर ने मंच से वहां आए सभी अफसरों व अन्य मेहमानों को संबोधित भी किया.
Once someone asked me what touches me the most. My cheeky reply was,”A security officer at the airport.” So it was great to be able to do that to @CISFHQrs officer Amit during my #MotivationalLecture to them. Jai Ho.😎😍🇮🇳#AllDreamsComeTrue #KuchBhiHoSaktaHai #MagicOfUniform pic.twitter.com/kbLYVM6Rsq
— Anupam Kher (@AnupamPKher) July 19, 2018
खेर के इस वीडियो को अभी तक हजारों लोग देख चुके हैं. बता दें कि पूर्व प्रधानमंत्री डॉक्टर मनमोहन सिंह के मीडिया सलाहकार रहे संजय बारू की किताब ‘द एक्सिडेंटल प्राइम मिनिस्टर’ पर फिल्म बन रही है. अनुपम खेर इस फिल्म में मनमोहन सिंह का किरदार निभा रहे हैं. फिल्म की शूटिंग पूरी हो चुकी है. खेर ने पूर्व पीएम के लुक में कई तस्वीरों को अपने फैन्स से साझा किया था. यह फिल्म इसी साल 21 दिसंबर को रिलीज होगी.
https://www.instagram.com/p/Bk0hiK-Hlah/?utm_source=ig_embed
फिल्म एक्सिडेंटल प्राइम मिनिस्टर का पहला वीडियो, पूर्व पीएम मनमोहन सिंह की तरह चलते नजर आए अनुपम खेर