Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • Sara Ali Khan Kartik Aaryan Date Wish: सारा अली खान से डेट के सवाल पर कार्तिक आर्यन बोले- लड़की सुंदर है, कॉफी पीने की ख्वाहिश है

Sara Ali Khan Kartik Aaryan Date Wish: सारा अली खान से डेट के सवाल पर कार्तिक आर्यन बोले- लड़की सुंदर है, कॉफी पीने की ख्वाहिश है

Sara Ali Khan wants to Date Kartik Aaryan: करण जौहर के शो 'कॉफी विद करण-6' में डैड सैफ अली खान के साथ पहुंचीं 'केदारनाथ' फिल्म से बॉलीवुड में डेब्यू करने जा रहीं सारा अली खान ने कहा कि वह कार्तिक आर्यन को डेट करना चाहती हैं. लक्स अवॉर्ड फंक्शन में पहुंचे कार्तिक आर्यन ने इसके जवाब में कहा कि सारा अली खान सुंदर हैं और वो उनके साथ कॉफी पीना चाहेंगे.

Advertisement
sara ali khan on kartik aaryan: sara ali khan said kartik not respond yet he ruined my respect
  • November 18, 2018 11:48 pm Asia/KolkataIST, Updated 6 years ago

बॉलीवुड डेस्क, मुंबईः केदारनाथ फिल्म से बॉलीवुड में डेब्यू करने जा रहीं सारा अली खान हाल ही में पिता सैफ अली खान के साथ करण जौहर के पॉपुलर टॉक शो ‘कॉफी विद करण-6’ पहुंची थीं. यहां बातचीत के दौरान उन्होंने कहा था कि उन्हें कार्तिक आर्यन काफी क्यूट लगते हैं और वह उनके साथ डेट पर जाना चाहेंगी. लक्स अवॉर्ड फंक्शन पहुंचे कार्तिक आर्यन से जब पत्रकारों ने सारा अली खान को डेट करने को लेकर सवाल पूछा तो कार्तिक आर्यन शरमा गए और उन्होंने कहा कि वह सारा के साथ कॉफी जरूर पीना चाहेंगे.

कार्तिक आर्यन से जब पत्रकारों ने पूछा कि नेशनल टीवी पर (कॉफी विद करण-6) जब सारा अली खान कहती हैं कि वह आपको डेट करना चाहती हैं तो उस पर आपका क्या कहना है तो जवाब में कार्तिक मुस्कुराते हुए कहते हैं, ‘मेरी समझ में नहीं आ रहा है कि मैं क्या कहूं लेकिन यह बहुत अच्छा है और मैं डेट पर जाने के लिए तैयार हूं. हां, मतलब मैं काफी पीना चाहूंगा.’ पत्रकारों ने जब पूछा कि आप कब सारा के साथ कॉफी पीने जा रहे हैं तो कार्तिक कहते हैं, ‘मुझे इस बारे में कोई अंदाजा नहीं है.’ कार्तिक ने कॉफी विद करण-6 में किसी अन्य स्टार के साथ जाने की खबर पर करण जौहर के साथ झड़प होने की खबर पर कहा कि वह सब अफवाह थी, ऐसा कुछ भी नहीं हुआ.

बताते चलें कि कार्तिक आर्यन अपनी अगली फिल्म ‘लुका-छिपी’ में नजर आएंगे. यह एक रोमांटिक कॉमेडी फिल्म है. इस फिल्म में कार्तिक के साथ कृति सैनन नजर आएंगी. दिनेश विजन फिल्म के प्रोड्यूसर हैं. फिल्म की शूटिंग पूरी हो चुकी है. ‘सोनू के टीटू की स्वीटी’ की सफलता के बाद कार्तिक आर्यन लगातार सफलता की सीढ़ियां चढ़ रहे हैं. बताया जा रहा है कि उन्हें दिशा पटानी के अपोजिट एक फिल्म ऑफर की गई है. फिल्म के प्रोड्यूसर्स जल्द फिल्म से जुड़ी घोषणा करेंगे. इसके अलावा कार्तिक ‘किरिक पार्टी’ के हिंदी रीमेक की भी शूटिंग कर रहे हैं. वह सलमान खान की फिल्म ‘भारत’ में भी नजर आएंगे. इस फिल्म में सलमान, कार्तिक के अलावा कैटरीना कैफ, तब्बू, दिशा पटानी, आसिफ शेख जैसे मंझे हुए कलाकारों के साथ नजर आएंगे. फिल्म अगले साल जून में रिलीज होगी.

https://www.inkhabar.com/entertainment/sara-ali-khan-crush-on-kartik-aryan-kedarnath-actress-sara-ali-khan-wants-kartik-aryan-to-know-her-home

Sara Ali Khan Ranbir Kapoor: सैफ अली खान की बेटी सारा अली खान को नहीं करनी रणबीर कपूर संग शादी, इस एक्टर के साथ डेट करने की जताई इच्छा

Tags

Advertisement