Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • बॉलीवुड सुपरस्टार अमिताभ बच्चन ने परिवार संग किया होलिका दहन, नहीं दिखे अभिषेक बच्चन

बॉलीवुड सुपरस्टार अमिताभ बच्चन ने परिवार संग किया होलिका दहन, नहीं दिखे अभिषेक बच्चन

बॉलीवुड सुपरस्टार अमिताभ बच्चन ने पूरे परिवार के साथ होलीका दहन के बाद सोशल मीडिया पर फोटो शेयर कर लोगों को होली की शुभकामनाएं दी हैं. गौरतलब है कि इस रिवाज को बच्चन परिवार काफी समय से पारंपरिक तरीके से मनाता आ रहा है. हालांकि, अभिषेक बच्चन शेयर किए फोटो में कहीं नजर नहीं आए.

Advertisement
amitabh bachchan did holika dahan
  • March 2, 2018 4:12 am Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago

मुंबई. आज होली का त्योहार है. रात होलिका दहन की गई, कहा जाता है होलिका दहन की लपटें बहुत शुभकारी होती हैं. होली का इंतजार आम लोगों के साथ फिल्मी सितारों को भी रहता है. दरअसल बॉलीवुड सुपरस्टार अमिताभ बच्चन ने होलीका दहन करते हुए सोशल मीडिया अकाउंट्स द्वारा लोगों को होली की शुभकामनाएं दी हैं. गौरतलब है कि इस रिवाज को बच्चन परिवार काफी समय से पारंपरिक तरीके से मनाता आ रहा है. बता दें कि होलीका दहन की तस्वीरें अमिताभ बच्चन ने रात करीब 1 बजे सोशल मीडिया पर शेयर की हैं जिसमें वे पूरे परिवार के साथ खुशियां मनाते नजर आ रहे हैं.

अमिताभ बच्चन द्वारा शेयर इन फोटो में पत्नी जया बच्चन, बहु ऐश्वर्या राय बच्चन, बेटी श्वेता बच्चन और पोती अराध्या के साथ दिख रहे हैं. हालांकि, इन तस्वीरों में अभिषेक बच्चन नहीं दिख रहे हैं. इन फोटो को शेयर करते हुए अमिताभ बच्चन ने पोस्ट लिखते हुए कहा है कि “होलिका जलाई जा चुकी है, तिलक लग गया है सब पे, ‘गुजिया’ जो होली पे बनती है सब ने शगुन के तौर पे खा ली है शुभकामनाएं.” इसके साथ ही अमिताभ बच्चन ने अपने फैंस को होली पर शुभकामनाएं देते हुए लिखा है कि ‘आपके जीवन में सारे रंग भरे रहे.’

गौरतलब है कि बीते दिनों बॉलीवुड अभिनेत्री श्रीदेवी के अचानक निधन हो जाने के कारण ऐसे कयास लगाए जा रहे थे कि इस बार बिग बी अमिताभ बच्चन होली नहीं मनाएंगे. हालांकि, आज होली को रंग से मनाया जाएगा लेकिन अमिताभ बच्चन ने कोई भी ऐसी आधिकारिक सूचना नहीं दी है जिससे यह साफ हो पाए कि वे आज होली पार्टी करेंगे या नहीं.

Holi Special: भांग पीकर ये भोजपुरी भंगिया जोगीरा नहीं गाया तो होली का मजा अधूरा रह जाएगा

होली 2018: बॉलीवुड में शुरू हुई होली की मस्ती, रंगों से सराबोर हुईं राखी सावंत ने शेयर की फोटो

अनुष्का शर्मा की फिल्म परी की स्पेशल स्क्रीनिंग को अपनी मेजबानी से विराट कोहली बनाएंगे शानदार

 

 

Tags

Advertisement