Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • अक्षय कुमार ने शुरू की फिल्म केसरी की शूटिंग, सेट से शेयर की अफगानी बच्चों के साथ नई तस्वीर

अक्षय कुमार ने शुरू की फिल्म केसरी की शूटिंग, सेट से शेयर की अफगानी बच्चों के साथ नई तस्वीर

अक्षय कुमार अपनी अगली फिल्म केसरी की तैयारी ने शुरू कर दी है. 1897 की सारागढ़ी की लड़ाई पर बन रही इस फिल्म में अक्षय  हवलदार ईशर सिंह का किरदार निभाते नजर आएंगे और अपने इस किरदार में जान डालने के लिए तो खास तैयारी कर रहे हैं. फिल्म से नई तस्वीर आई हैं जिसमें अक्षय छोटी बच्चियों के साथ नजर आ रहे हैं. फिल्म 'केसरी' के लिए अक्षय कुमार पारंपरिक तोप चलाना, तलवारबाजी करना और मार्शल आर्ट) की ट्रेनिंग ले रहे हैं.

Advertisement
Kesari
  • February 22, 2018 4:48 pm Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago

मुंबई. पैडमैन की सफलता के बाद अक्षय कुमार अपनी नई फिल्म की केसरी की शूटिंग में लग गए हैं. 1897 की सारागढ़ी की लड़ाई पर बन रही इस फिल्म में अक्षय हवलदार ईशर सिंह का किरदार निभाते नजर आएंगे और अपने इस किरदार में जान डालने के लिए वो खास तैयारी कर रहे हैं. फिल्म केसरी से अक्षय की नई फोटो सामने आई हैं जिसमें वो छोटी छोटी बच्चियों के साथ नजर आ रहे हैं. ये बच्चियां फिल्म में अफगानी बच्चों का किरदार निभाती नजर आएंगी. अक्षय ने ये फोटो ट्विटर पर शेयर कर इसकी जानकारी दी हैं. 

 खबरों के मानें तो फिल्म ‘केसरी’ के लिए अक्षय कुमार पारंपरिक तोप चलाना, तलवारबाजी करना और गटका (पंजाब में सिखों के बीच लोकप्रिय मार्शल आर्ट) की ट्रेनिंग लेने की तैयारी कर रहे हैं. गटका को सिखों के बीच सबसे पुरानी सेल्फ डिफेंस की तकनीक माना जाता है और फिल्ममेकर्स ने यह फैसला किया है कि वे इस फिल्म में इस कला का प्रदर्शन करेंगे. अक्षय को इन सभी के लिए 15 दिनों की कड़ी ट्रेनिंग दी जाएगी. रिपोर्ट्स के मुताबिक, हालांकि फिल्म में आमने-सामने की हाथापाई के कम ही सीन हैं लेकिन इन्हें रीयल दिखाने के लिए टीम ने पंजाब के अखाड़ों से असली पहलवान लाने का फैसला किया है.

अपनी हर फिल्म के लिए जी जान लगाने वाले अक्षय कुमार ने फिल्म केसरी से भी अपने लुक की तसवीर शेयर की और यकीन मानिए इस तस्वीर में अक्षय के लुक को देखने के बाद फैंस उनको बड़े पर्दे पर भी देखने के लिए खासे उत्साहित होगें. इस फिल्म को लेकर अक्षय कुमार  काफी उत्साहित हैं बल्कि उन्हें गर्व भी है कि वो इस फिल्म का हिस्सा हैं. अक्षय के साथ इस फिल्म में पहली बार एक्ट्रेस परिणीति चोपड़ा नजर आएंगी जिसके लिए वह भी खासी उत्साहित हैं. 

पैडमैन के बाद हाउफुल 4 की तैयारी में जुटेंगे अक्षय कुमार, फिल्म में अपने किरदार को लेकर कही ये बात

पैड वूमेन बनी पटना की ये महिला, बिहार में खोला पहला सैनिटरी नैपकिन बैंक

प्रियंका चोपड़ा क्या सुभाष घई की एतराज सीक्वल के लिए लेंगी क्वांटिको से ब्रेक ?

Tags

Advertisement