Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • Bollywood Actor Actress Media Boycott History Before Kangana Ranaut: कंगना रनौत से पहले अमिताभ बच्चन, सलमान खान, श्रद्धा कपूर से लेकर इन बॉलीवुड सितारों को बायकॉट कर चुकी है मीडिया

Bollywood Actor Actress Media Boycott History Before Kangana Ranaut: कंगना रनौत से पहले अमिताभ बच्चन, सलमान खान, श्रद्धा कपूर से लेकर इन बॉलीवुड सितारों को बायकॉट कर चुकी है मीडिया

Bollywood Actor Actress Media Boycott History Before Kangana Ranaut: कंगना रनौत और पत्रकार के विवाद के बाद जजमेंटल है क्या फिल्म की प्रोड्यूसर एकता कपूर ने माफी मांग ली है, अब देखना होगा आगे ये मामला और कहा तक जाता है. खैर मीडिया ने पहली बार किसी एक्ट्रेस को बायकॉट नहीं किया है इससे पहले अमिताभ बच्चन, सलमान खान, करीना कपूर जैसी दिग्गज सितारों पर भी मीडिया बैन लगा चुकी है.

Advertisement
Bollywood Actor Actress Media Boycott History Before Kangana Ranaut
  • July 10, 2019 12:42 pm Asia/KolkataIST, Updated 5 years ago

बॉलीवुड डेस्क, मुंबई. बॉलीवुड की बोल्ड एक्ट्रेस और विवादों की मल्लिका कंगना रनौत एक बार फिर से सुर्खियों में हैं. जल्द ही कंगना रनौत की फिल्म जजमेंटल है क्या रिलीज होने जा रही है, हाल ही में इस फिल्म का गाना वखरा रिलीज हुआ था और इस दौरान कंगना रनौत की एक पत्रकार के साथ  तू तू मैं मैं हो गई. इस विवाद के बाद एंटरटेनमेंट जर्नलिस्ट्स गिल्ड ने फिल्म की प्रोड्यूसर एकता कपूर को ओपन लेटर में कंगना रनौत को बायकॉट करने की बात कह दी. इस खबर के बाद बॉलीवुड इंडस्ट्री में खलबली मच गई है, हालांकि बॉलीवुड में ऐसा पहली बार किसी एक्ट्रेस के साथ नहीं हुआ है. इससे पहले अमिताभ बच्चन, सलमान खान और श्रद्धा कपूर जैसे बड़े सितारों को भी पत्रकार बायकॉट कर चुके हैं. 

बॉलीवुड के इन सितारों को भी बायकॉट कर चुकी है मीडिया –

अमिताभ बच्चन:

बॉलीवुड के शहनशाह अमिताभ बच्चन को भी पत्रकार बायकॉट कर चुके हैं. दरअसल मीडिया ने इमरजेंसी के दौरान अमिताभ बच्चन को  बायकॉट किया था. इमरजेंसी के दौरान फिल्मी मैगजीन और अखबारों पर सेंसरशिप लागू थी. मीडिया को ये लगा कि ये सब अमिताभ बच्चन अपने करीबी दोस्त राजीव गांधी से करवा रहे हैं. उस वक्त ऐसा भी था कि अमिताभ बच्चन और रेखा के करीब होने की खूब खबरें छपती थीं जिससे अमिताभ काफी नाराज रहते थे. अमिताभ अपने ब्लॉग में इस बात का जिक्र भी कर चुके हैं. उन्होंने लिखा था कि प्रेस को सूत्रों से ये पता चला था कि प्रेस पर बैन लगाने का विचार मेरा था. प्रेस से बैन का मतलब था ना कोई इंटरव्यू करेगा और ना ही कोई तस्वीर छपेगी. 15 साल तक अमिताभ बच्चन पर मीडिया का बैन लगा और ये तब खत्म हुआ जब बोफोर्स घोटाले में अमिताभ बच्चन का नाम सामने आने और उन्होंने खुद मीडिया को बुलाकर अपना इंटरव्यू दिया.

सलमान खान: 

भारत एक्टर सलमान खान को मुंबई के फोटोग्राफर्स ने साल 2014 में बायकॉट किया था. फिल्म किक के प्रमोशन के दौरान सलमान खान के बॉडीगार्ड ने एक फोटोग्राफर के साथ बदसलूकी की थी, उस वक्त सलमान ने कहा था कि जो इवेंट करने चाहते हैं वो रहें, बाकी चाहें तो जा सकते हैं. फोटोग्राफर्स ने सलमान को 25 जुलाई तक बायकॉट किया था और इस दौरान पत्रकारों ने सलमान खान की एक भी फोटो क्लिक नहीं की.

श्रद्धा कपूर: 

 एक विलेन फिल्म के दौरान फोटोग्राफर्स ने श्रद्धा कपूर का बायकॉट कर दिया था. फिल्म प्रमोशनल के दौरान श्रद्धा कपूर में काफी लेट पहुंचीं और फिर उन्होंने मीडिया को पोज देने से इंकार कर दिया. इसके बाद बार श्रद्धा कपूर ने रिएलिटी शो के दौरान भी फोटोग्राफर्स को घंटो इंतजार कराया. श्रद्धा के इन नखरों के चलते पत्रकारों ने उनका बायकॉट कर दिया. हैदर फिल्म की रिलीज के दौरान श्रद्धा कपूर ने खुद फोटोग्राफर यूनियन से मुलाकात की तब जाकर श्रद्धा कपूर पर लगा बैन खत्म हुआ.

सैफ अली खान करीना कपूर:

एक प्रमोशनल इवेंट के दौरान सैफ अली खान और करीना कपूर ने मीडिया और फोटोग्राफर्स को घंटों इंतजार कराया, इस इवेंट में करीना सैफ को प्रेस कॉन्फ्रेंस संबोधित करनी थी. करीना और सैफ के अन प्रोफेशन व्यवहार के चलते पत्रकारों ने उनका बायकॉट कर दिया. हालांकि सैफ अली खान ने इसके लिए माफी भी मांगी लेकिन मीडिया ने कवरेज देने के लिए मना कर दिया. 

पुलकित सम्राट: फुकरे रिटर्न्स फिल्म के दौरान मीडिया ने पुलकित सम्राट पर बैन लगा दिया था. पुलकित ने मीडिया के साथ बदसलूकी और गाली गलौच की थी. 

इस तरह के विवादों के बाद मीडिया इंडस्ट्री को कई बार एकजुट होते हुए देखा गया है. हालांकि मीडिया के बाद भी अमिताभ बच्चन, सलमान खान, करीना कपूर और श्रद्धा कपूर जैसे दिग्गज सितारों के फिल्मी करियर का सफर थमा नहीं, आगे और बढ़ता ही गया. मीडिया के बैन के बाद भी सलमान खान और अमिताभ बच्चन ने कई सुपरहिट फिल्में दीं और श्रद्धा कपूर करीना कपूर आज बॉलीवुड की बेहतरीन एक्ट्रेस में से एक हैं. तो ऐसे में कंगना रनौत का विवाद भी जल्द थम ऐसा माना जा रहा है.

Kangana Ranaut Sister Rangoli Vs Journalists War Controversy: रंगोली चंदेल ने पत्रकारों को बिकाऊ के साथ कहा- कंगना रनौत हैं भाजपा की समर्थक जिसके चलते मीडिया साधती है उन पर निशाना

Kangana Ranaut Movie Dhaakad New Poster: धाकड़ से सामने आया कंगना रनौत का सॉलिड लुक, चेहरे पर खून और हाथों में गन थामे आईं नजर

Tags

Advertisement