Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • #MeToo के समर्थन में उतरे आमिर खान ने छोड़ी ओरोपी डायरेक्टर की ये बड़ी फिल्म, पीड़िता ने कहा- थैंक्यू

#MeToo के समर्थन में उतरे आमिर खान ने छोड़ी ओरोपी डायरेक्टर की ये बड़ी फिल्म, पीड़िता ने कहा- थैंक्यू

बॉलीवुड अभिनेता आमिर खान मी टू के समर्थन में खुलकर सामने आए हैं. उन्होंने न केवल इस अभियान का समर्थन किया है बल्कि एक आरोपी डायरेक्टर की फिल्म भी छोड़ दी है. जानिए क्या है मामला?

Advertisement
#MeToo के समर्थन में उतरे आमिर खान ने छोड़ी ओरोपी डायरेक्टर की ये बड़ी फिल्म, पीड़िता ने कहा- थैंक्यू
  • October 11, 2018 3:17 am Asia/KolkataIST, Updated 6 years ago

बॉलीवुड डेस्क, मुंबई. बॉलीवुड में #MeToo अभियान के जरिए एक के बाद एक बड़े नामों पर आरोप लग रहे हैं जिसके चलते पूरे बॉलीवुड में कोहराम मचा हुआ है. कई बड़े अभिनेता इस अभियान के समर्थन में खुलकर सामने आ रहे हैं. अब खबरे हैं कि आमिर खान और उनकी पत्नी किरण राव भी इस मूवमेंट के समर्थन में आगे आए हैं. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक आमिर खान पत्नी किरण ने बुधवार को प्रोड्यूसर्स गिल्ड के दफ्तर में गए जहां उन्होंने मीटिंग में महिला सुरक्षा को लेकर सदस्यों के साथ अहम चर्चा की.

यही नहीं आमिर खान ने एक बड़ा कदम उठाते हुए यौन शाोषण के आरोपी डायरेक्टर की फिल्म छोड़ दी है. इस बात की जानकारी खुद आमिर खान ने अपने ट्विटर के माध्यम से दी. आमिर ने अपनी तरफ से औ पत्नी किरण राव की तरफ से एक बयान जारी करते हुए लिखा कि जिम्मेदार नागरिको होने के नाते हम सामाजिक मुद्दों के हल निकालने के लिए प्रतिबद्ध हैं. उन्होंने लिखा, “आमिर खान प्रोडक्शंस में हमेशा से हम यौन दुराचार और महिलाओं के प्रति हिंसक रवैये के प्रति जीरो टॉलरेंस पॉलिसी अपनाते आये हैं.” आमिर खान ने आगे लिखा कि वे किसी भी तरह के यौन उत्पीड़न की कड़ी निंदा करते हैं. इसके अलावा उन्होंने लोगों पर लगे झूठे आरोपों की भी निंदा की.

आमिर ने लिखा- “दो हफ्ते पहले जब #MeToo से जुड़ी डरावनी कहानियां सामने आनी शुरू हुईं, तो हमें पता चला कि हम जिसके साथ काम शुरू करने जा रहे हैं उस शख्स पर भी यौन शोषण के आरोप लगे हैं. हमें मालूम हुआ कि यह केस अदालत में विचाराधीन है और कानूनी कार्रवाई चल रही है. 

हालांकि आमिर खान ने अपने बयान में किसी का नाम तो नहीं लिया लेकिन माना जा रहा है कि उनका इशारा डायरेक्टर सुभाष कपूर की तरफ है जिन पर यौन शोषण का आरोप लगा है और मामला न्यायालय में विचाराधीन है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक आमिर खान सुभाष कपूर के साथ गुलशन कपूर की बायोपिक ‘मोगुल’ में काम करने वाले थे. सुभाष कपूर पर यौन उत्पीड़न का आरोप अभिनेत्री गीतिका त्यागी ने लगाया था. जब गीतिका को पता चला कि आमिर ने सुभाष की फिल्म छोड़ दी है तो उन्होंने आमिर खान को ट्वीट कर थैंक्यू कहा.

Thugs Of Hindostan: आमिर खान की ठग्स ऑफ हिंदोस्तान का मेकिंग वीडियो देख हो जाएगा यकीन, इस साल की होगी ब्लॉकबस्टर फिल्म

निक जोनास से रोका के बाद प्रियंका चोपड़ा का तूने मारी एंट्रियां दिल में बजी घंटियां डांस वायरल

 

Tags

Advertisement