Double XL ही नहीं! जरूर देखें Body Shaming पर बनीं ये फिल्में

नई दिल्ली : काफी लंबे समय बाद हुमा कुरैशी और सोनाक्षी सिन्हा अपनी कोई फिल्म लेकर आ रही हैं. इस फिल्म में दोनों साथ दिखाई देंगी. फिल्म का नाम डबल एक्सएल है जो बॉडी शेमिंग दिखाती है. फिल्म का ट्रेलर रिलीज़ हो चुका है जिसके बाद से ही फिल्म काफी चर्चा में है. फिल्म में दोनों अभिनेत्रियों को बढ़े हुए साइज़ में देखा जा सकता है. जहां फिल्म ने एक बार फिर बॉडी शेमिंग के मुद्दे को गर्मा दिया है. आइए जानते हैं डबल एक्सएल से पहले वो कौन सी फिल्में हैं जो इस मुद्दे को दिखा चुकी हैं.

दम लगा के हईशा

साल 2015 में आयुष्मान खुराना और भूमि पेडनेकर की फिल्म दम लगा के हईशा ने काफी सुर्खियां बटोरी थी. फिल्म करने के लिए भूमि ने 100 किलो वजह बढ़ाया था. इस फिल्म में एक मोटी पत्नी और पतले पति की जोड़ी को दिखाया गया है जो एक ऐसी दौड़ में शामिल होते हैं जिसमें पत्नी को पीठ पर बैठाकर रेस की जाती है. फिल्म एक कॉमेडी ड्रामा थी जिसने कई लोगों का दिल जीता था.

 

बाला

वर्ष 2019 में एक बार फिर आयुष्मान खुराना और भूमि पेडनेकर की जोड़ी बॉडी शेमिंग पर बनी फिल्म लेकर आई. जहां फिल्म में पुरुषों और महिलाओं दोनों से जुड़ी बॉडी शेमिंग का ज़िक्र किया गया था. फिल्म में आयुष्मान एक गंजे आदमी के किरदार में दिखे थे और भूमि एक डार्क स्किन की लड़की के रूप में. फिल्म में यामी गौतम भी नज़र आई हैं.

जीरो

साल 2018 में आई जीरो भी कुछ इसी तरह के मुद्दे को उठाती है. शाहरुख खान, अनुष्का शर्मा और कटरीना कैफ की फिल्म में बॉडी शेमिंग के मुद्दे को उठाया गया था. जहां शाहरुख़ एक छोटे कद के आदमी की भूमिका में नज़र आए थे. फिल्म में अनुष्का शर्मा ने साइंटिस्ट आफिया का किरदार निभाया था जिसे सेरेब्रल पाल्सी होता है. फिल्म प्रेम कहानी थी जो जीवनसाथी की तलाश दिखाती है.

यह भी पढ़ें-

Russia-Ukraine War: पीएम मोदी ने पुतिन को ऐसा क्या कह दिया कि गदगद हो गया अमेरिका

Raju Srivastava: अपने पीछे इतने करोड़ की संपत्ति छोड़ गए कॉमेडी किंग राजू श्रीवास्तव

Tags

balabody shaming moviesDouble XLdum laga ke haishafanney khanfilm based on body shamingMovies based on body shamingmovies showing body shamingZeroजीरोडबल एक्‍सएलदम लगा के हईशाफन्ने खानबाला
विज्ञापन