Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • Bole Chudiyan First Looks: फिल्म बोले चूडियां से नवाजुद्दीन सिद्दीकी और मौनी रॉय का खूबसूरत फर्स्ट लुक पोस्टर रिवील

Bole Chudiyan First Looks: फिल्म बोले चूडियां से नवाजुद्दीन सिद्दीकी और मौनी रॉय का खूबसूरत फर्स्ट लुक पोस्टर रिवील

Bole Chudiyan First Looks: नवाजुद्दीन सिद्दीकी और मौनी रॉय की अपकमिंग फिल्म चूडियां से दोनों का फर्स्ट लुक रिलीज कर दिया गया है. नवाजुद्दीन सिद्दीकी की फिल्म बोले चूडियां को शमास सिद्दीकी डायरेक्ट कर रहे हैं. शमास सिद्दीकी नवाजुद्दीन के भाई हैं, जो कि बोले चूडियां से बॉलीवुड में डेब्यू करने जा रहे हैं.

Advertisement
Nawazuddin Siddiqui and Mouni Roy starrer Bole Chudiyan First look poster Released
  • May 24, 2019 2:31 pm Asia/KolkataIST, Updated 6 years ago

बॉलीवुड डेस्क, मुंबई. नवाजुद्दीन सिद्दीकी और मौनी रॉय जल्द ही फिल्म बोले चूडियां में साथ नजर आने वाले हैं. इस बीच फिल्म बोले चूडियां से दोनों का फर्स्ट लुक रिलीज कर दिया गया है. नवाजुद्दीन सिद्दीकी की फिल्म बोले चूडियां को शमास सिद्दीकी डायरेक्ट कर रहे हैं. फिल्म बोले चूडिया में नवाजुद्दीन सिद्दीकी एक्ट्रेस मौनी रॉय के साथ रोमांस करते दिखेंगे. फिल्म से नवाजुद्दीन और मौनी का लुक शेयर करते हुए मेकर्स ने फिल्म की रिलीज डेट के बारे में भी जानकारी दी है. नवाजुद्दीन सिद्दीकी और मौनी रॉय की फिल्म बोले चूडियां अगले महीने जून 2019 में ही सिनेमाघरों में दस्तक देने जा रही है.

नवाजुद्दीन सिद्दीकी की फिल्म बोले चूड़ियां से उनके भाई शम्स नवाब सिद्दीकी निर्देशन में कदम रखने जा रहे हैं. नवाजुद्दीन की फिल्म बोले चूडियां में मौनी राय लीड एक्ट्रेस के तौर पर नजर आएंगी. वहीं फिल्म से सामने आए लुक पोस्टर की बात करें तो मौनी रॉय खिड़की से बाहर झांकती दिख रही हैं. खिड़की के ओपीछे से झांकती हुए मौनी बरॉय बेहद सुंदर दिख रही हैं. इस दौरान मौनी लैक ने ब्लैक कलर की ड्रेस पहन रखी है और कानों में बड़े-बड़े झूमके उनकी खूबसूरती में चार चांद लगा रहे हैं.

हालांकि इस दौरान मौनी के चेहरे पर कोई भाव नजर नहीं आ रहा है. वहीं नवाज एक दीवार के सहारे खड़े दिख रहे हैं. इस पोस्टर को एक साथ देखा जाए तो ऐसा लग रहा है मानों मौनी बाहर नवाज को झांक कर देख रही हैं.

Happy Birthday Nawazuddin Siddiqui: वर्षों संघर्ष के बाद मिला था फिल्मों में रोल, बर्थ डे पर जानिए नवाजुद्दीन सिद्दीकी की अनकही कहानी

Sacred Games 2 Saif Ali Khan Look: सेक्रेड गेम्स 2 से सैफ अली खान का दमदार लुक, सिस्टम बदलने के लिए नया खेल खेलने निकला सरताज

https://youtu.be/OKCghOG4BR8

Tags

Advertisement