Bol Radha Bol नई दिल्ली : बोल राधा बोल’ (Bol Radha Bol) इन दिनों भोजपुरी एक्टर खेसारी लाल यादव (Khesari Lal Yadav) अपनी आने वाली फिल्म ‘बोल राधा बोल’ (Bol Radha Bol) को लेकर सुर्ख़ियों में बने हुए है। जब बात खेसारी लाल की करेंगे तो जाहिर सी बात है कि उनकी को-एक्ट्रेस का भी […]
नई दिल्ली : बोल राधा बोल’ (Bol Radha Bol) इन दिनों भोजपुरी एक्टर खेसारी लाल यादव (Khesari Lal Yadav) अपनी आने वाली फिल्म ‘बोल राधा बोल’ (Bol Radha Bol) को लेकर सुर्ख़ियों में बने हुए है। जब बात खेसारी लाल की करेंगे तो जाहिर सी बात है कि उनकी को-एक्ट्रेस का भी ज़िक्र तो होगा ही।
‘बोल राधा बोल’ की एक्ट्रेस मेघाश्री (Meghashree) फिल्म को लेकर काफी चर्चाओं में चल रही है। मेघाश्री भले ही भोजपुरी फिल्मों के लिए नया चेहरा हो सकती है। लेकिन वह साउथ फिल्मों की जानी मानी एक्ट्रेस है।
उनकी सोशल मीडिया पर भी अच्छी खासी फैन फॉलोइंग भी है. मेघाश्री एक्ट्रेस होने के साथ साथ वह एक योग ट्रेनर भी है। जिनसे आप फिट रहने के टिप्स भी ले सकते है।
खेसारी की को-एक्ट्रेस मेघा का जन्म 1997 में कर्नाटक के बैंगलोर में हुआ था। एक्ट्रेस को बचपन से ही एक्टिंग का शौक था। बड़े होने पर उन्होंने अपने सपनों को पूरा किया। साल 2015 में ‘पंचमुखी’ से अपना फिल्मों में डेब्यू किया।
ओल्ड मॉन्क (Old Monk) और दशरथ (Dashrath) जैसी फिल्मों में काम कर के एक्ट्रेस ने कन्नड़ फिल्मों में अपनी एक अलग जगह बनाई। एक्ट्रेस ने भी लगातार मेहनत की और कामयाबी उनके कदम चूम रही है।
बॉलीवुड फिल्म का भोजपुरी सीक्वल
कन्नड़ फिल्मों में काम करने के बाद अब मेघाश्री ने भोजपुरी फिल्मों की तरफ अपना कदम आगे बढ़ाया है. साथ ही एक्ट्रेस भोजपुरी फिल्मों को लेकर काफी खुश दिखाई दे रही है।
एक्ट्रेस खेसारी लाल यादव की बॉलीवुड फिल्म ‘बोल राधा बोल’ के भोजपुरी सीक्वल में नजर आने वाला है। कुछ दिनों पहले ही इस फिल्म का फर्स्ट लुक सामने आया था। जिसे देख फैंस काफी खुश हो रहे थे। इसके साथ ही फैंस ने दोनों की जोड़ी की सराहना भी की थी।