नई दिल्ली: बॉबी देओल ने एनिमल फिल्म से अपनी बॉलीवुड में वापसी की थी और अपने किरदार के लिए काफी उन्होंने सराहना बटोरी थी। फिल्म के गाने जमाल कुडु में बॉबी देओल ने सिर पर शराब का ग्लास रखकर जो डांस किया, वह सोशल मीडिया पर वायरल हो गया था और लोगों ने इसकी नकल भी की। अब बॉबी के पिता, अभिनेता धर्मेंद्र ने भी अपने समय का एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें वह सिर पर शराब की बोतल रखकर नाचते हुए दिखाई दे रहे हैं। वहीं ये स्टेप ठीक वैसा ही है जैसा की बॉबी देओल ने एनिमल फिल्म में किया था.
बता दें धर्मेंद्र का यह वीडियो उनके जवानी के दिनों का है और इसमें वह वही जमाल कुडु डांस स्टेप्स करते नजर आ रहे हैं, जो हाल ही में बॉबी देओल ने फिल्म एनिमल में किया था। धर्मेंद्र ने इस वीडियो को इंस्टाग्राम पर शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा, दोस्तों, आप सभी को प्यार। फैन्स ने धर्मेंद्र के इस वीडियो को देखकर यह कहा कि वह भी अपने समय पर जमाल कुडु डांस करने में पीछे नहीं थे। इसके वीडियो के सामने यह भी सामने आ गया कि एक्टर से अपने पिता का स्टेप कॉपी किया था और अब उनकी ये पोल उनके ही पिता ने सोशल मीडिया पर खोल दी हैं.
इससे पहले, रेखा का भी एक पुराना वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था, जिसमें वह अपनी फिल्म बीवी हो तो ऐसी (1988) के गाने में वही जमाल कुडु डांस स्टेप करती नजर आई थीं। यह वीडियो भी इंटरनेट पर काफी चर्चा में रहा और फैन्स ने रेखा की तारीफ की थी। इस दौरान एक फैंस ने कमेंट करे हुए कहा था कि रेखा ने यह सब कूल होने से पहले किया।
बॉबी देओल के करियर की बात करें तो एनिमल ने बॉक्स ऑफिस पर बड़ी सफलता हासिल की थी। हालांकि बॉबी का स्क्रीन टाइम इतना ज्यादा नहीं था, लेकिन उनके द्वारा निभाए गए अबरार हक के किरदार ने दर्शकों पर गहरी छाप छोड़ी। फिल्म के गाने और बॉबी का डांस भी सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हुआ था।
ये भी पढ़ें: कैंसर से लड़ रही हिना खान की Bigg Boss 18 में हुई एंट्री, सलमान ने बताया फाइटर
वीडियो में देखा जा सकता है कि कुछ लोग बिना किसी सेफ्टी के हाईवे पर…
दिल्ली सरकार के महिला और बाल विकास विभाग ने बुधवार-25 दिसंबर की सुबह अखबारों में…
सर्च इंजन को लेकर एप्पल और गूगल के बीच एक अहम कॉन्ट्रैक्ट है। इसके तहत…
आकाश आनंद ने राहुल और प्रियंका गांधी पर तीखा हमला बोला है. आकाश आनंद ने…
लखनऊ : आज पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की 100वीं जयंती है। इस मौके पर…
बताया जा रहा है कि 8 में से 4 गाड़ियों दिल्ली में रखी जाएंगी। सीएम…