Advertisement

Karan Deol के संगीत में बॉबी देओल ने पत्नी के साथ किया डांस, सनी-धर्मेंद्र संग जमकर नाचे एक्टर

मुंबई: करण देओल 18 जून को अपनी मंगेतर दृशा आचार्य के साथ सात फेरे लेकर शादी के बंधन में बंधने जा रहे हैं. कल शुक्रवार (16 जून) को उनका संगीत फंक्शन था, इस बीच सनी देओल, बॉबी देओल और धर्मेंद्र के साथ पूरा परिवार जमकर नाचते हुए नजर आया. बॉबी ने सनी देओल और धर्मेंद्र […]

Advertisement
Karan Deol के संगीत में बॉबी देओल ने पत्नी के साथ किया डांस, सनी-धर्मेंद्र संग जमकर नाचे एक्टर
  • June 17, 2023 3:00 pm Asia/KolkataIST, Updated 2 years ago

मुंबई: करण देओल 18 जून को अपनी मंगेतर दृशा आचार्य के साथ सात फेरे लेकर शादी के बंधन में बंधने जा रहे हैं. कल शुक्रवार (16 जून) को उनका संगीत फंक्शन था, इस बीच सनी देओल, बॉबी देओल और धर्मेंद्र के साथ पूरा परिवार जमकर नाचते हुए नजर आया.

Sunny Bobby And Dharmendra Dance On Karan Sangeet Ceremony। करण देओल की  संगीत सेरेमनी

बॉबी ने सनी देओल और धर्मेंद्र के साथ किया डांस

बता दें कि सनी देओल के लाडले बेटे और धर्मेंद्र के पोते करण देओल ने बिमल रॉय की पोती दृशा आचार्य से इंगेजमेंट कर ली है और अब दोनों बेहद जल्द शादी के बंधन में बंधने वाले हैं. इतना ही नहीं दोनों की शादी की रस्में भी शुरू हो चुकी हैं और धर्मेंद्र का घर भी फूलों और लाइटों से सज गया है. कल शुक्रवार को करण देओल के संगीत फंक्शन में पूरे देओल परिवार ने जमकर ठुमके लगाए. बॉलीवुड एक्टर बॉबी देओल ने अपनी पत्नी तान्या देओल के साथ रोमांटिक डांस किया. इतना ही नहीं बॉबी ने अपने भाई सनी देओल और पापा धर्मेंद्र के साथ ‘सोल्जर’ फिल्म के मशहूर गाने ‘नइयो नइयो’ पर भी जमकर डांस किया.

बॉबी और तान्या की डांस परफॉर्मेंस

कल शक्रवार को अपने भतीजे करण देओल के संगीत के खास मौके पर बॉबी देओल ने क्रीम कलर का कुर्ता पायजामा और पीला जैकेट पहना हुआ था. वहीं उनकी पत्नी तान्या पीले लहंगे में बेहद खूबसूरत दिखीं. इस फंक्शन के दौरान बॉबी देओल ने अपनी फिल्म ‘बरसात’ के रोमांटिक सॉन्ग ‘हमको सिर्फ तुमसे प्यार है’ पर अपनी पत्नी संग डांस जबरदस्त परफोर्मैंस दी. दरअसल बॉबी की यह फिल्म साल 1995 में रिलीज हुई थी. वहीं सोशल मीडिया पर बॉबी और उनकी पत्नी तान्या के ये डांस की वीडियो काफी वायरल हो रही है.

Karan Deol: Sunny Deol, Bobby Deol, Dharmendra ने जमाया रंग, Ranveer Singh  ने भी नहीं किया निराश

आपको बता दें कि सनी देओल के बेटे करण देओल 18 जून को मुंबई के होटल ताज लैंड्स एंड में दृशा आचार्य के साथ सात फेरे लेकर शादी करेंगे.

 

 

Advertisement