नई दिल्लीः अभिनेता बॉबी देओल आज अपना 55वां जन्मदिन मना रहे हैं। एक्टर के प्रशंसक उन्हें प्यार से लॉर्ड बॉबी भी कहते हैं। बॉबी का जन्म 27 जनवरी 1969 को मुंबई में हुआ था। वे दिग्गज अभिनेता धर्मेंद्र के छोटे बेटे और सनी देओल के छोटे भाई हैं। बॉबी देओल ने फिल्म बरसात से फिल्म इंडस्ट्री में कदम रखा था। फिर कई फिल्मों में कार्य करने के बाद अचानक इंडस्ट्री से गायब हो गए और उसके बाद सलमान खान ने ‘रेस 3’ से उनका कमबैक कराया।
बता दें अभिनेता को आखिरी बार संदीप रेड्डी वंगा के निर्देशन में बनी ब्लॉकबस्टर फिल्म एनिमल में देखा गया। इसमें वे खलनायक की भूमिका में दिखाई दिए। उनका किरदार खूब पसंद किया गया। इस फिल्म से पहले भी बॉबी देओल नेगेटिव किरदारों से फैंस का दिल जीता है। आइए जन्मदिन के अवसर पर जानते हैं उनके ऐसी ही कुछ किरदारों के बारे में।
बॉबी देओल का करियर अपने भाई और पिता की तरह एक रोमांटिक हीरो के रूप में शुरू हुआ। हालांकि, फिल्म बादल में उन्होंने विलेन का किरदार निभाया था। बादल में वह एक आतंकवादी की भूमिका दिखाई दिए थे।
फिल्म बिच्छू भी इस लिस्ट में शामिल है। बता दें बिच्छू में बॉबी देओल ने एक खलनायक की भूमिका निभाई जो गलत लोगों के बार-बार दुर्व्यवहार के कारण गलत रास्ते पर चला जाता है। हालांकि फैंस को उनका रोल काफी पसंद आया था।
शाका लाका बूम-बूम में भी बॉबी देओल ने नेगेटिव रोल निभाया है। इस फिल्म में उनके साथ कंगना रणौत भी स्क्रीन साझा करती दिखाई दीं थीं। नेगेटिव किरदारों की लिस्ट ये फिल्म भी शामिल है।
इसके अलावा ओटीटी पर भी बॉबी देओल नेगेटिव रोल से खूब सुर्खियां बटोर चुके हैं। हम बात कर रहे हैं आश्रम सीरीज की। इसमें बाबा निराला के किरदार ने न सिर्फ बॉबी को ओटीटी का किंग बना दिया, बल्कि दूसरी पारी में ये उनके करियर के लिए भी शानदार साबित हुई। इसके तीनों ही सीजन सुपरहिट साबित हुए हैं।
इस सूची में फिल्म ‘लव हॉस्टल’ भी शामिल है। ये फिल्म 2022 में रिलीज हुई थी और इसमें अभिनेता खूंखार विलेन के रूप में नजर आए थे। वहीं बात करें ‘एनिमल’ की तो इस फिल्म में बॉबी देओल मुश्किल से दस मिनट नजर आए। लेकिन, अबरार के किरदार से पूरी महफिल लूट ले गए। रणबीर कपूर के किरदार के बराबर ही उन्हें फैंस से प्यारा मिला है।
यह भी पढ़ें- http://Uttarakhand: आजादी के बाद पहली बार कलियर शरीफ दरगाह पर फहराया राष्ट्रीय ध्वज
लखनऊ से पलिया हवाई पट्टी के लिए विमान सेवा शुरू हो गई है, लेकिन पहले…
112 के कंट्रोल रूम पर हर साल हजारों फेक कॉल्स आती हैं। पिछले एक साल…
ममता बनर्जी के भतीजे अभिषेक बनर्जी ने कांग्रेस को जमकर लताड़ लगाई है। टीएमसी नेता…
बेकाबू भीड़ के कारण आयोजकों को मजबूर उठाना पड़ सख्त कदम....
आज 2025 चैंपियंस ट्रॉफी के शेड्यूल का एलान होगा. यह पहले ही साफ हो चुका…
बेंगलुरू पुलिस ने इंजीनियर अतुल सुभाष सुसाइड केस में उनकी पत्नी निकिता सिंघानिया और सास…