Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • BO Collection: ‘नीयत’ और ’72 हूरें’ ने पहले दिन तोड़ा दम, जानें इन फिल्मों का कलेक्शन

BO Collection: ‘नीयत’ और ’72 हूरें’ ने पहले दिन तोड़ा दम, जानें इन फिल्मों का कलेक्शन

मुंबई: अपने रिलीज से पहले विवादों में घिरी फिल्म ‘72 हूरें’ और बॉलीवुड की मशहूर एक्ट्रेस विद्या बालन स्टारर जासूसी-थ्रिलर फिल्म ‘नीयत’ भी थिएटर्स में इस शुक्रवार में एंट्री ले चुकी है. इन फिल्मों का ओपनिंग डे कलेक्शन भी सामने आ चुका हैं. चलिए जानते है फिल्म 72 हूरें और नीयत ने अपने पहले दिन […]

Advertisement
BO Collection: ‘नीयत’ और ’72 हूरें’ ने पहले दिन तोड़ा दम, जानें इन फिल्मों का कलेक्शन
  • July 8, 2023 12:01 pm Asia/KolkataIST, Updated 1 year ago

मुंबई: अपने रिलीज से पहले विवादों में घिरी फिल्म ‘72 हूरें’ और बॉलीवुड की मशहूर एक्ट्रेस विद्या बालन स्टारर जासूसी-थ्रिलर फिल्म ‘नीयत’ भी थिएटर्स में इस शुक्रवार में एंट्री ले चुकी है. इन फिल्मों का ओपनिंग डे कलेक्शन भी सामने आ चुका हैं. चलिए जानते है फिल्म 72 हूरें और नीयत ने अपने पहले दिन पर कितना कलेक्शन किया है.

‘72 हूरें’ ने पहले दिन किया इतना कलेक्शन

अपनी रिलीज से पहले विवादों में घिरी फिल्म 72 हूरें शुक्रवार 7 जुलाई को थिएटर्स में रिलीज हो चुकी है. लेकिन फिल्म को विवादों का कोई खास फायदा नहीं हुआ और फिल्म पहले ही दिन बॉक्स ऑफिस पर ढेर हो चुकी है. वहीं अब फिल्म 72 हूरें की कमाई के पहले दिन के शुरुआती आंकड़े भी सामने आ चुके हैं. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक फिल्म 72 हूरें ने रिलीज के पहले दिन महज 35 लाख का बिजनेस किया है. वहीं फिल्म का पहले दिन का कलेक्शन बेहद निराशाजनक देखा गया है. ऐसे में अब देखना ये है कि वीकेंड पर ये फिल्में कितनी कमाई कर पाती है.

‘नीयत’ ने पहले दिन की इतनी कमाई

काफी समय बाद बॉलीवुड की पॉपुलर एक्ट्रेस विद्या बालन की कोई फिल्म थिएटर्स में रिलीज हुई है. विद्या बालन की लेटेस्ट रिलीज फिल्म ‘नीयत’ को पहले दिन दर्शकों का काफी ठंडा रिस्पॉन्स मिल रहा है. वहीं अब इस जासूसी-थ्रिलर फिल्म के पहले दिन का कलेक्शन भी सामने आ चुका है. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार विद्या बालन की फिल्म नीयत ने अपनी रिलीज के ओपनिंग डे पर 1 करोड़ रुपये की कमाई की हैं. वहीं इस फिल्म के मेकर्स को अब उम्मीद है कि इसकी कमाई में शनिवार और रविवार को उछाल देखा जा सकता है.

UCC: यूनिफॉर्म सिविल कोड पर अभी कुछ भी कहना जल्दबाजी- मध्य प्रदेश के पूर्व सीएम कमलनाथ

Advertisement