मुंबई: बॉलीवुड एक्टर अक्षय कुमार और टाइगर श्रॉफ की फिल्म ‘बड़े मियां छोटे मियां’ लगातार चर्चाओं में बनी हुई है। फिल्म के टीजर और गाने आने के बाद से फैंस में इस फिल्म को लेकर एक अलग उत्साह देखने को मिल रहा है। अब इस फिल्म के ट्रेलर का भी इंतजार खत्म हो गया है। बडे़ मियां छोटे मियां का ट्रेलर आज 26 मार्च को रिलीज हो चुका है।फिल्म का ट्रेलर बेहद ही दिलचस्प है। इसमें अक्षय कुमार और टाइगर श्रॉफ अपना अलग ही लेवल का एक्शन करते दिख रहे हैं।
ट्रेलर की बात करें तो इसमें 3.31 मिनट का पूरा ट्रेलर बम धमाके और गोलीबारी के साथ-साथ दमदार एक्शन से भरा हुआ है। अक्षय-टाइगर देश के उस दुश्मन को खत्म करने निकले हैं, जिसकी कोई पहचान नहीं है और ना ही कोई अता-पता और यह देश का दुश्मन हिंदुस्तान की तबाही का सपना लिए बैठा है। जब सारी फौज नाकाम हो जाती है, तब इस जोड़ी को इस दुश्मन का पता लगाने के लिए बुलाया जाता है। आगे क्या होता है, यह तो पूरी फिल्म के रिलीज होने के बाद ही मालूम पड़ेगा।
अली अब्बास जफर इस फिल्म के निर्देशक हैं।जैकी भगनानी और रकुल प्रीत सिंह की प्रोड्क्शन कंपनी पूजा एंटरटेनमेंट इसके प्रोड्यूसर हैं। यह फिल्म आने वाली ईद पर रिलीज होने जा रही है।इस फिल्म में अक्षय कुमार, टाइगर श्रॉफ, सोनाक्षी सिन्हा और मानुषी छिल्लर लीड रोल में देखने को मिलेंगे।
यह भी पढ़े-
जौनपुर फैमिली कोर्ट में अतुल सुभाष बनाम निकिता सिंघानिया मामले में कुछ नई जानकारी सामने…
केंद्र सरकार वन नेशन वन इलेक्शन बिल पर सभी दलों की सहमति बनाना चाहती है,…
16 दिसंबर को महिलाओं की सुरक्षा को लेकर फिर से आवाज उठ रही है। कई…
इस समय एक ऐसा वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें एक महिला कुछ ऐसा करती…
डॉक्टर ने डल्लेवाल की सेहत के बारे में बताया कि जांच रिपोर्ट के अनुसार, 'क्रिएटिनिन'…
श्रीलंका के राष्ट्रपति दिसानायके ने कहा कि वो अपने देश की जमीन का इस्तेमाल भारत…