• होम
  • मनोरंजन
  • BMCM Movie: बड़े मियां छोटे मियां में इस एक्ट्रेस को लेना चाहते थे अली अब्बास जफर

BMCM Movie: बड़े मियां छोटे मियां में इस एक्ट्रेस को लेना चाहते थे अली अब्बास जफर

मुम्बई: बॉलीवुड के खिलाड़ी कुमार कहे जाने वाले अक्षय कुमार और टाइगर श्रॉफ जल्द पर्दे पर एक साथ एक्शन करते हुए दिखाई देंगे. अक्षय कुमार और टाइगर श्रॉफ की फिल्म बहुत जल्द सिनेमाघरों में रिलीज होगी. इस फिल्म में टाइगर श्रॉफ और अक्षय कुमार के अलावा सोनाक्षी सिन्हा,अलाया अल्ताफ,पृथ्वी सुकुमारन और मानुषी छिल्लर नजर आएंगी. […]

BMCM Movie: Ali Abbas Zafar wanted to cast this actress in Bade Miyan Chote Miyan
inkhbar News
  • April 4, 2024 5:04 pm Asia/KolkataIST, Updated 1 year ago

मुम्बई: बॉलीवुड के खिलाड़ी कुमार कहे जाने वाले अक्षय कुमार और टाइगर श्रॉफ जल्द पर्दे पर एक साथ एक्शन करते हुए दिखाई देंगे. अक्षय कुमार और टाइगर श्रॉफ की फिल्म बहुत जल्द सिनेमाघरों में रिलीज होगी. इस फिल्म में टाइगर श्रॉफ और अक्षय कुमार के अलावा सोनाक्षी सिन्हा,अलाया अल्ताफ,पृथ्वी सुकुमारन और मानुषी छिल्लर नजर आएंगी. फिल्म बड़े मियां छोटे मियां की चर्चा लोगों के बीच बहुत ज्यादा है. इस फिल्म की रिलीज से पहले ही इसके डायरेक्टर अली अब्बास जफर ने फिल्म को लेकर कई सारे खुलासे किए हैं. अली अब्बास जफर ने इस फिल्म के बारे में खुलासा करते हुए बताया कि वह इस फिल्म में इंडस्ट्री की टॉप एक्ट्रेस को लेना चाहते थे लेकिन उन्हें एक्ट्रेस ने मना कर दिया.

फिल्म में काम से किया मना

वह एक्ट्रेस कैटरीना कैफ थीं. फिल्म के डायरेक्टर अली अब्बास जफर ने एक टीवी चैनल को दिए गए इंटरव्यू में बताया कि वह अपनी इस फिल्म में कैटरीना कैफ को लेना चाहते थे लेकिन उन्होंने मना कर दिया. अली जफर ने बताया कि कैटरीना कैफ ने इस एक्शन थ्रीलर फिल्म का हिस्सा बनने से इनकार कर दिया क्योंकि वह अपने किसी और प्रोजेक्ट में बिजी थीं जिसकी वजह से उन्होंने ऐसा किया. मैं उनसे उम्मीद करता हूं कि अगली फिल्म के लिए तैयार रहेंगी. जब भी मुझे किसी फिल्म को बनाने का ख्याल आता है तो मेरे दिमाग में सबसे ऊपर कैटरीना कैफ का नाम ही आता है.

अली अब्बास जफर और कैटरीना के बीच अच्छे रिश्ते

अली अब्बास जफर ने आगे बात करते हुए बताया कि अगर मैं उनको अपनी फिल्म में नहीं लेता तो वह मुझे फोन करके कहतीं कि आप मुझे अपनी इस फिल्म में काम क्यों नहीं दे रहे हो. डायरेक्टर अली अब्बास जफर ने कैटरीना कैफ के साथ अपने डायरेक्टर और एक्ट्रेस के अपने रिश्ते के बारे में कहा कि हम दोनों के बीच एक अच्छा रिश्ता रहा है. इसके अलावा डायरेक्टर अली अब्बास जफर ने और भी बहुस सारी बातें की. आपको बता दें कि उनकी यह फिल्म 10 अप्रैल को सिनेमाघरों में रिलीज होगी.