मुंबई में हुए एक इवेंट का हिस्सा बनने पहुंचे बॉलीवुड के टॉप एक्टर रणवीर सिंह ने यहां मीडिया को दिए इंटरव्यू में एक्ट्रेस और अपनी लेडी लव दीपिका पादुकोण के साथ अपने रिलेशनशिप और शादी के सवालों पर खुलकर बात की. रणवीर ने कहा कि दीपिका को अपनी जिंदगी में पाकर वह काफी खुश हैं. वह एक शानदार अभिनेत्री है जिनसे बहुत कुछ सीखा जा सकता है. उन्होंने मुझे एक अच्छा इंसान बनाया है.
मुंबई. रणवीर सिंह और दीपिका पादुकोण का रिलेशनशिप किसी से छुपा नहीं है. अक्सर दोनों इवेंट्स,पार्टीज और हॉलीडे मनाते साथ में कई बार देखा गया है. दीपिका ने कभी खुलकर रणवीर के लिए अपने प्यार का इजहार ना किया हो लेकिन छुपकर ही सही कभी कभार वो रणवीर के लिए कुछ ऐसा कर जाती है जिसे फैंस एक पल में पकड़ लेते हैं . रणवीर सिंह मुंबई में हुए एक इवेंट का हिस्सा बनने पहुंचे जहां मीडिया ने उनसे दीपिका के साथ अपने रिलेशनशिप स्टेट्स और शादी की खबरों पर सवाल किए. आईएनएस को दिए इंटरव्यू में रणवीर सिंह ने दीपिका के लिए बड़ी बात कही हैं. रणवीर के मुताबिक, दीपिका को अपनी लाइफ में पाकर वह काफी गर्व महसूस करते हैं. दीपिका और उनके बीच एक कॉमन रिश्ता है. रणवीर ने दीपिका के साथ अपने रिलेशनशिप को लेकर ना तो कभी कंफर्म किया है ना ही इस बात से इनकार किया है.
रणवीर ने कहा,- ‘ दीपिका और मेरे बीच एक पारस्परिक प्रशंसा वाला रिश्ता है. मैं उन्हें एक अभिनेता के रूप में बेहद पसंद करता हूं, पर वह नहीं करती. वह बहुत शानदार है और उनसे एक कलाकार के रूप में बहुत कुछ सीख सकते है”. रणवीर ने यह भी कहा कि बाजीराव मस्तानी, गोलियां की रासलीला राम-लीला और पद्मावत में उनकी सह-कलाकार रह चुकी दीपिका ने उन्हें एक अच्छा इंसान बनने में मदद की है और वह अपने जीवन में दीपिका पाकर काफी धन्य हैं “. रणवीर से यह भी पूछा गया कि क्या असल जिंदगी में उनका व्यक्तित्व भी इसी तरह का है जैसे वो फिल्मों में है? उन्होंने कहा कि 2013 में उन्हें लगा कि यहां फिट होने के लिए किसी तरह की कोशिश करने की ज़रूरत नहीं है. मुझे वहीं कहना चाहिए जो मैं चाहता हूं, मैं जिस तरह से चाहूं वो पहन सकता हूं. उनके स्कूल के दोस्तों ने रणवीर को शुरुआत से ही ऐसे ही देखा है. जब केबल टीवी आया था, तब मैं एमटीवी के साथ हिप-हॉप स्टाइल और बैरी जीन्स डॉ ड्रे और स्नूप डॉग को कॉपी किया. मैं हमेशा इस तरह से ही रहा हूं.”
Making Video: इस तरह से फिल्माया गया पद्मावत में रणवीर सिंह का गाना बिनते दिल
AIB Roast मामले में रणवीर सिंह और अर्जुन कपूर की बढ़ी मुश्किलें, कोर्ट से नहीं मिली राहत