बॉ़लीवुड डेस्क, मुंबई. सनी देओल की फिल्म ब्लैंक बॉक्स ऑफिस पर आज 3 मई 2019 को दस्तक दे चुकी है. फिल्म ब्लैंक में सनी देओल के अलावा करण कपाड़िया, इशिता दत्ता, करणवीर शर्मा भी लीड रोल में मौजूद हैं. सनी देओल की फिल्म ब्लैंक का पहला दिन ही बॉक्स ऑफिस पर जादू देखने को मिल रहा है. सनी देओल के एक्शन और थ्रिलर से भरपूर फिल्म ब्लैंक दर्शकों का दिल जीत रही हैं. ब्लैंक देखकर सिनेमाघरों से बाहर निकर रहे दर्शक फिल्म का शानदार रिव्यू दे रहे हैं, जिसे देखकर अंदाजा लगाया जा रहा है कि फिल्म ब्लैंक बॉक्स ऑफिस पर अच्छी ओपनिंग करने के लिए तैयार है.
दरअसल, ब्लैंक में सनी देओल के साथ-साथ करण कपाड़िया, इशिता दत्ता के अभिनय की भी जमकर तारीफ हो रही है. बेहजाद खंबाटा के निर्देशन में बनी फिल्म ब्लैंक को मिल रहे रिस्पॉन्स को देखते हुए अंदाजा लगाया जा रहा है कि फिल्म पहले दिन शुक्रवार को करीब 4 से 5 करोड़ रुपए तक की कमाई कर सकती है. वहीं फिल्म का ग्रॉस कलेक्शन करीब 6.30 करोड़ के आस – पास पहुंच सकता है.
सनी देओल स्टारर फिल्म ब्लैंक को देशभर में 1000 स्क्रीन्स मिले हैं. वहीं फिल्म ब्लैंक के बजट की बात करें तो सनी देओल की फिल्म ब्लैंक का बजट करीब 20 करोड़ के आस-पास बताया जा रहा है. यानि फिल्म ब्लैंक को बॉक्स ऑफिस पर हिट होने के लिए कम से कम 30 करोड़ की कमाई चाहिए. हालांकि अगर फिल्म को दर्शकों का प्यार मिला तो उम्मीद जताई जा रही है कि ब्लैंक 50 करोड़ रुपए तक का बिजनेस कर सकती है.
बता दें कि फिल्म ब्लैंक से डिंपल कपाड़िया की बहन सिंपल कपड़िया के बेटे यानि अक्षय कुमार की पत्नि डिंपल कपाड़िया के भाई करण कपाड़िया बॉलीवुड में कदम रखा हैं. ब्लैंक में करण हनीफ नाम के एक शख्स के किरदान में नजर आ रहे हैं. करण फिल्म में एक स्लीपर एजेंट की भूमिका में दिख रहे हैं, जो आतंकवादी मकसूद के कहने पर जिहाद के चक्कर में अपने शरीर पर बम बांधकर ब्लास्ट करने के लिए निकल देता है.
Blank Movie Review: सस्पेंस और थ्रिलर से भरपूर है सनी देओल और करण कपाड़िया की फिल्म ब्लैंक
सीएम योगी ने पीएम मोदी को महाकुंभ-2025 में आने का निमंत्रण दिया है। बताया जा…
चीनी सरकार तिब्बत में बह्मपुत्र नदी पर बड़ा बांध बना रही है। चीन के इस…
प्रयागराज में 13 जनवरी से महाकुंभ की शुरुआत होने जा रही है। इस दौरान भीड़…
सुप्रीम कोर्ट ने यह माना कि 5 नवंबर 2024 को जारी प्रेस विज्ञप्ति में Joint…
पाकिस्तान के 258 नागरिकों को सात देशों ने वापस भेज दिया है। दुनियाभर के कई…
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक इस आग की वजह से लॉस एंजिलिस में 10 हजार इमारतें…