मुंबई. इरफान खान की फिल्म ब्लैकमेल आज रिलीज हुई है. अपनी हर फिल्म में कुछ अलग कर दर्शकों को हैरान किया है. सीरियस इमेज से हटकर इरफान पीकू के बाद एक बार फिर कॉमेडी और रोमांटिक अंदाज में नजर आ रहे है. ब्लैकमेल दुनियाभर में कुल 1861 स्क्रीन्स पर रिलीज हुई है. भारत में इसे 1500 स्क्रीन्स और अन्य देशों में 311 स्क्रीन्स पर रिलीज किया गया है.
कहानी: देव(इरफान खान) सेल्समेन हैं जो टॉयलेट पेपर बेचता है. अपनी पत्नी रीना (कीर्ति कुल्हारी) के साथ खुश रहता है. एक शाम वह पत्नी को सरप्राइज करने गुलाब के फूलों का गुल्दस्ता लिए जल्दी घर लौटता है. लेकिन घर पहुंचते ही उसे खुद ही शौक लगता है क्योंकि रीना किसी दूसरे इंसान रंजीत(अरुणोदय सिंह) के साथ रात बिता रही होती है. रंजीत रीना का पहला बॉयफ्रेंड होता है. यह सब देख इरफान को गुस्सा नहीं आता बल्कि उसके दिमाग में रंजीत को ब्लैकमेल करने का प्लान सूझता है. देव रंजीत को ब्लैकमेल करता है और उससे पैसों की मांग करता है जिससे वो अपने किश्तें चुका सके. फिल्म में कई मजेदार मोड़ आते हैं. बाद में रंजीत देव की पत्नी रीना को ही ब्लैकमेल करने लगता है. फिल्म में सब पैसों को लेकर एक दूसरे को ब्लैकमेल कर रहे हैं. इसी भागमभाग और कॉमेडी में कई अच्छे ट्विस्ट आते हैं.
एक्टिंग: फिल्म में सभी कलाकारों की एक्टिंग देखने के बाद यह कहना गलत नहीं होगा की दर्शकों को काफी समय बाद ऐसी मजेदार देखने को मिल रही है जिसकी जान इरफान खान ही है. फिल्म में उनके डायलॉग कम है लेकिन अपनी जानदार एक्टिंग से उन्होंने एक बार फिर साबित कर दिया की वह सीरियस रोल के अलावा कॉमेडी में भी माहिर है. इंदु सरकार और पिंक में अपने अभिनय के बाद कीर्ति कुल्हारी एक बार फिर रीना के रोल में जमी है. अरुणोदय सिंह ने भी अपने किरदार में पूरी तरह से फिट बैठे है.
डायरेक्शन: फिल्म को अभिनय देव ने डायरेक्ट किया है. डेल्ही बेली के बाद अभिनय एक बार फिर दर्शकों को अपनी फिल्म से खुद को साबित कर रहे हैं. अभिनय ने अपनी फिल्म के जरिए आम आदमी की जिंदगी से जुड़ी मुश्किलें जैसे ईएमआई, लोन और असफल रिलेशनशिप्स को बेहतरीन ढ़ंग से परोसा है.
कलाकार: इरफान खान,कीर्ति कुल्हारी,अरुणोदय सिंह,दिव्या दत्ता,ओमी वैद्य,उर्मिला मातोंडकर,अतुल काले,गजराज राव
निर्देशक: अभिनव देव मूवी
टाइप: Comedy,Thriller
अवधि: 2 घंटा 19 मिनट
रेटिंग: 4
शाहरुख, सलमान और आमिर खान, इरफान खान की फिल्म ब्लैकमेल का एक साथ करेंगे प्रमोशन !
आम आदमी पार्टी (AAP) के नेता संजय सिंह ने कैश कांड को लेकर भाजपा पर…
अखिलेश ने सोशल मीडिया पर लिखा है कि उत्तर प्रदेश में जिन मतदाताओं को पुलिस-प्रशासन…
पिछले महीने पूर्वी लद्दाख में दोनों देशों की सेनाओं के पीछे हटने के बाद चीन…
नई दिल्ली: मुस्लिम धर्म में सूअर का मांस खाना हराम माना जाता है। यह धारणा…
नई दिल्ली: फेमस टीवी एक्ट्रेस हिना खान लंबे समय से स्टेज-थ्री ब्रेस्ट कैंसर से जूझ…
नई दिल्ली: अगर आप टीवी और डांस रियलिटी शो के शौकीन है तो आप इस…