मुंबई: इरफान खान की फिल्म ‘ब्लैकमेल’ शुक्रवार को रिलीज हो चुकी है. फिल्म ब्लैकमेल को लेकर काफी उम्मीदें लगाई जा रही थीं, ब्लैकमेल का ट्रेलर भी लोगों ने खूब पसंद किया था. लेकिन इरफान खान की फिल्म ब्लैकमेल की शुरुआत बॉक्स ऑफिस पर थोड़ी निराशाजनक रही. इरफान खान की फिल्म ब्लैकमेल को लेकर उम्मीद लगाई जा रही थी कि फिल्म की शुरुआत काफी अच्छी रहेगी. यहां तक की खुद बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन ने भी इरफान खान की फिल्म ब्लैकमेल की जमकर तारीफ की थी. इरफान खान की फिल्म ब्लैकमेल बॉक्स ऑफिस पहले दिन पहले दिन बॉक्स ऑफिस पर मात्र 2.81 करोड़ रुपये का कलेक्शन कर पाई है.
पहले दिन फिल्म ‘ब्लैकमेल’ की झोली में केवल 2.81 करोड़ रुपये ही पड़े हैं, जबकि उम्मीद इससे कहीं ज्यादा की लगाई जा रही थी. ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श ने अपने ऑफिशियल ट्विटर अकाउंट पर ट्वीट करके इरफान खान की फिल्म ‘ब्लैकमेल’ के पहले दिन का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन बताया है. उम्मीद जताई जा रही है कि फिल्म ‘ब्लैकमेल’ पहले वीकेंड यानि शनिवार और रविवार को ज्यादा कमाई कर सकती है.
बता दें कि ‘ब्लैकमेल’ में इरफान खान सीरियस इमेज से हटकर पीकू के बाद एक बार फिर कॉमेडी और रोमांटिक अंदाज में नजर आ रहे है. ‘ब्लैकमेल’ दुनियाभर में कुल 1861 स्क्रीन्स पर रिलीज हुई है. भारत में इसे 1500 स्क्रीन्स और अन्य देशों में 311 स्क्रीन्स पर रिलीज किया गया है. फिल्म को अभिनय देव ने डायरेक्ट किया है. डेल्ही बेली के बाद अभिनय एक बार फिर दर्शकों को अपनी फिल्म से खुद को साबित कर रहे हैं. अभिनय ने अपनी फिल्म के जरिए आम आदमी की जिंदगी से जुड़ी मुश्किलें जैसे ईएमआई, लोन और असफल रिलेशनशिप्स को बेहतरीन ढ़ंग से परोसा है.
Blackmail Movie Review: इरफान खान के अभिनय के साथ ‘ब्लैकमेल’ की कहानी भी दमदार
द गार्जियन में छपी रिपोर्ट के मुताबिक पाकिस्तानी मुस्लिम जो इस गैंग से जुड़े हुए…
आज के समय में हर व्यक्ति लंबे समय तक युवा और ऊर्जा से भरपूर दिखना…
दिल्ली के तिहाड़ जेल में बंद कुख्यात अंडरवर्ल्ड डॉन छोटा राजन तबीयत अचानक बिगड़ गई…
वास्तु शास्त्र में सुबह उठने के बाद कुछ कार्य करने पर प्रतिबंध है जिन्हे करने…
फिलहाल इस फिल्म की शूटिंग चल रही है, जिसे बीच में ही रोकना पड़ा है.…
राजमिस्त्री मोईनुद्दीन, उसकी पत्नी आसमा और उसकी तीन बेटियों का शव उनके किराये के घर…