जोधपुर. काला हिरण शिकार मामला (jodhpur blackbuck poaching case) सलमान खान को जोधपुर अदालत ने दोषी करार दिया है. कुछ ही देर में जज सलमान खान को इस मामले में सजा सुनाएंगे. हालांकि इस केस में सैफ अली खान, एक्ट्रेस तब्बू, नीलम और सोनाली बेंद्रे को इस मामले में राहत देते हुए बरी कर दिया गया है. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार सलमान खान को सजा मिलते ही उन्हें तत्काल जोधपुर सेंट्रल जेल भेज दिया जाएगा.
बता दें जोधपुर सेंट्रल जेल में ही नाबालिग से यौन शोषण के आरोपी आसाराम भी यहीं सजा काट रहे हैं. सलमान खान के दोषी करार होने के तुरंत बाद से ही सोशल मीडिया पर जोक क्रेक किए जाने लगे कि सलमान खान भी आसाराम के पड़ोसी बना जाएंगे. ऐसा इसलिए कहा जा रहा है क्योंकि जोधपुर सेंट्रल जेल में ही सलमान खान को भी भेजा जा सकता है. हालांकि सलमान खान के पास अभी हाईकार्ट और सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा खटखटाने का रास्ता बाकी है. हालांकि दोषी करार होती ही सलमान खान के वकील जमानत की तैयारी भी शुरु हो चुकी है.
जानिए क्या है जोधपुर काला हिरण शिकार मामला (jodhpur blackbuck poaching case)
गौरतलब है कि ये मामला सन 1998 का है. काला हिरण शिकार का मामला (blackbuck poaching case) फिल्म ‘हम साथ-साथ हैं’ की शूटिंग के दौरान का है. जब सलमान खान के साथ साथ सैफ अली खान, तब्बू, नीलम और सोनाली बेंद्रे पर अवैध हथियार का प्रयोग कर काला हिरण का शिकार करने का आरोप था. फिल्म के इन सितारों पर जोधपुर के तीन स्थानों पर काले हिरण का शिकार करने का मामला था.
काला हिरण शिकार मामले में जोधपुर कोर्ट ने सलमान खान को सुनाई दो साल सजा
काले हिरण मामले में सलमान खान की सलामती के लिए सिद्धिविनायक मंदिर पहुंची कैटरीना कैफ और अर्पिता खान!
जगुआर ने 89 साल पुराने अपने लोगो को बदल दिया है। बता दें 2026 से…
मतदाताओं को रिवॉल्वर दिखाने का वीडियो वायरल हुआ, जिसके बाद पूर्व सीएम अखिलेश यादव ने…
सेक्स रैकेट का खुलासा करते हुए पुलिस ने एक होटल से 8 युवक और 7…
मंगलवार को यूक्रेन ने रूस पर मिसाइल से हमला किया था. दो साल से जारी…
महाकुंभ में श्रद्धालुओं की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए हाईटेक कंट्रोल रूम बनाने का काम…
सलमान खान ने भी मुंबई के बांद्रा पश्चिम स्थित पोलिंग बूथ पर मतदान किया। ग्रे…